झुग्गी-झोपड़ी में बीता बचपन, डायरेक्टर की नजर पड़ते ही मिल गई 2 हजार करोड़ी फिल्म, डूबा करियर तो बनाने लगे जूलरी!

कब किसकी किस्मत पलट जाए कोई नहीं जानता. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी किस्मत रातोंरात चमकी है. हिंदी सिनेमा का ऐसा ही एक्टर है जिसका जन्म भले ही झुग्गी-झोपड़ी में हुआ हो, लेकिन अपने जीवन में उन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब नाम कमाया. लेकिन 2000 करोड़ी फिल्म में अहम रोल निभाकर उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे.
नई दिल्ली.
इंडस्ट्री में किसी एक्टर का करियर फर्श से अर्श तक और अर्श से फर्श पर आ जाए कोई नहीं जानता. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले साजिद खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ वो फिल्म जिसे लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं, उसमें अहम रोल निभाने के बाद भी आज लोग उन्हें पूरी तरह भूल चुके हैं. 2000 करोड़ी फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार निभाया था जिससे उन्हें रातोंरात बड़ी पहचान मिल गई.
साल 1957 में आई उनकी फिल्म ‘मदर इंडिया’ को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था. लेकिन करियर में इस बड़ी फिल्म को करने के बाद भी जब एक्टर की किस्मत नहीं चमकी तो उन्होंने जूलरी बनाने का काम शुरू कर दिया था. साल 1957 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का हिस्सा बनने के बाद भला किसी को पहचान नाम मिले ऐसा कैसे हो सकता है. आइए जानते हैं.
60 लाख बजट कमाई 7 करोड़
साल 1957 में आई ‘मदर इंडिया’ में नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार अहम भूमिका में नजर आए थे. इस कालजयी फिल्म को बॉलीवुड इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्म भी कहा जाता है. आज भी लोग इस फिल्म की सफलता की मिसाल देते हैं. यही वो फिल्म है जिसने बॉलीवुड को दुनियाभर में नई पहचान दिलाई थी. 60 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी फिल्म में साजिद ने सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
झुग्गी-झोपड़ी में जन्म लेने के बाद भी बने स्टार
साजिद खान का जन्म झुग्गी झोपड़ी में हुआ था. लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि ‘मदर इंडिया’ की अपार सफलता के बाद महबूब खान और उनकी पत्नी ने उन्हें गोद ले लिया था. लेकिन दुख की बात ये थी कि साजिद को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने के बाद भी वो पहचान नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. आज भी साजिद खान को ‘मदर इंडिया’ की वजह से जाना जाता है.
बता दें कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले साजिद खान को देखते ही महबूब खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मदर इंडिया’ में कास्ट करने का मन बना लिया था. उनके किरदार में बड़े होने के बाद सुनील दत्त नजर आए थे. लेकिन साजिद कभी फ्यूचर में भी सुपरस्टार नहीं बन पाए थे. टीनएज में उन्होंने अमेरिका और फिलीपींस में धमाल मचा दिया था. लेकिन साजिद खान जिस तरह फर्श से अर्श पर पहुंचा वो सभी के लिए हैरान करने वाली बात थी. बाद में एक्टिंग से दूर होने के बाद उन्होंने अपना रिटेल स्टोर खोला और कॉस्ट्यूम जूलरी बनाने का काम शुरू किया.