क्राइम

नौकरानी को लगा Reel बनाने का चस्का, DSLR के जुगाड़ में कर दी ये हरकत, अब…

उसने मोबाइल फोन से कुछ रील बनाईं तो लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया. लोगों के लाइक और कमेंट्स देखकर वह फूली नहीं समाई और अब वह सारे काम छोड़कर बस दिन-रात रील बनाने लगी. और एक दिन सोशल मीडिया पर कलाकार बनते-बनते वह बन गई कुछ और…

रील का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रील के चक्कर में हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो कोई अपने जीवन को ही मुसीबत में डाल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के द्वारका इलाके से जुड़ा है. घर-घर में काम करने वाली एक महिला को रील बनाने का ऐसा चस्का लगा कि उसने सारी हदें पार कर दीं. रील के लाइक और कमेंट्स का चस्का उसे ऐसा लगा कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनने के चक्कर वह कुछ और बन बैठी. घरों में काम करने के साथ-साथ घरों के कीमती सामान पर ही हाथ साफ करने लगी.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के द्वारका में घरेलू नौकर के रूप में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला को लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला ये चोरी रील बनाने के लिए डीएसएलआर कैमरा खरीदने के लिए की थी. वह अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. वह मोबाइल से ही वीडियो शूट करती थी, लेकिन किसी ने बताया कि डीएसएलआर कैमरे से अगर वीडियो शूट किया जाए तो उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी रहती है. बस महिला ने डीएसएलआर कैमरा खरीदने का फैसला किया.

महिला ने जब इसकी कीमत के बारे में पता किया तो कैमरा खरीदना उसके बस के बाहर था. क्योंकि उस की कीमत लाखों रुपये थी. कैमरा खरीदने के लिए उसने रिश्तेदारों से भी पैसे मांगे, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. आखिर में महिला ने खुद ही पैसों का इतंजाम करने की ठानी और जिन घरों में साफ-सफाई करने जाती थी, उन घरों से कीमती सामान चुराने लगी.

द्वारका के पॉश इलाके में एक बंगले के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में 15 जुलाई को चोरी हो गई. मालिक ने कहा कि उनके घर से एक सोने का कंगन, एक चांदी की चेन और चांदी के आभूषण चोरी हो गए. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें संदेह है कि चोरी से कुछ दिन पहले घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका ने ही यह अपराध किया होगा.

पुलिस ने जब महिला के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो वह बंद था और उसका पता भी फर्जी निकला. सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से बात करने के बाद महिला की लोकेशन मिल गई. पुलिस जब उसके पास पहुंची तो वह बैग पैक करके दिल्ली से भागने की कोशिश कर रही थी.

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है और उसका पति नशे का आदी है. पति शराब पीकर उसके साथ अत्याचार करता था. उससे बचने के लिए वह दिल्ली आ गई और घरों में घरेलू नौकर के रूप में काम करने लगी.

मोबाइल फोन पर रील देखते-देखते उसे भी रील बनाने का चस्का लग गया. उसने भी एक यूट्यूब चैनल बनाया और इंस्टाग्राम रील्स पोस्ट करना शुरू कर दिया. इस दौरान किसी ने उसे रील बनाने के लिए डीएसएलआर कैमरा खरीदने की सलाह दी. महिला ने कैमरे के पैसे जुटाने के लिए चोरी करने की योजना बना डाली.

डीसीपी द्वारका अंकीत सिंह के नेतृत्व मे सेंधमारी सेल ने सीसीटीवी की मदद से महिला को गिरफ्तार कर लिया.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close