कैटरीना कैफ ने ‘बैड न्यूज’ का किया रिव्यू, विक्की कौशल की परफॉर्मेंस पर हुईं फिदा, कहा- ‘आप हमेशा मुझे…’
विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ थिएटर्स में आज दस्तक दे चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. इस बीच कैटरीना कैफ ने ‘बैड न्यूज’ का रिव्यू किया और बताया कि उन्हें मूवी बहुत मजेदार लगी. इसके साथ ही कैटरीना ने फिल्म में विक्की की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ भी की है.
नई दिल्ली.
विक्की कौशल की रोमांटिक-ड्रामा ‘बैड न्यूज’ आज यानी 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. इस बीच विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ ने ‘बैड न्यूज’ का रिव्यू किया है. उनका कहना है कि फिल्म शानदार है और विक्की कौशल ने एक बाद फिर अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें चौंकाया है. इसके अलावा कैटरीना ने तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के काम की भी तारीफ की है.
कैटरीना कैफ ने इंस्टा स्टोरी पर ‘बैड न्यूज’ का रिव्यू शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा लिखा, ‘फिल्म मजेदार है. पंजाबी लड़कों ने ब्रोमांस की परिभाषा बदल दी है. गजब की टाइमिंग और केमिस्ट्री है. विक्की कौशल आप स्क्रीन पर जो सहजता और खुशी लाते हैं, उससे मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करते हैं. एमी विर्क आपको ढेर सारा प्यार. तृप्ति डिमरी आप स्टार हैं. आनंद तिवारी और करण जौहर को बधाई.’
सनी कौशल बोले- फिल्म देखकर मजा आ गया
सनी कौशल ने विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का शानदार रिव्यू किया है. उन्होंने लिखा, ‘यार क्या मजा आ गया, ये मूवी देखकर. कॉमेडी, ड्रामा, परफॉर्मेंसेस सबकुछ शानदार है. मैं काफी समय से इतना नहीं हंसा हूं. आनंद तिवारी आपको बधाई.’ सनी कौशल ने भाई विक्की के लिए लिखा, ‘मैं क्या ही बोलूं. कॉमेडी में भी कमाल कर रहा है लड़का.’