क्राइम

65 साल की महिला से किया रेप, 80 साल के बुजुर्ग पर FIR, पुलिस भी हैरान

80 साल के एक बुजुर्ग पर 65 साल की महिला से बलात्कार (Rape) का आरोप लगा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला का कहना है कि आरोपी ने बुढ़ापे का सहारा बनने की बात कहकर रेप किया. पीड़िता का कहना है कि कुछ महीने पहले उसकी पहचान बुजुर्ग से हो गई. इसके बाद बुजुर्ग अक्सर उसके घर आने जाने लगा. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि घर आने-जाने के दौरान वृद्ध ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

जबलपुर.

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के गढ़ा थाना क्षेत्र में 80 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) किया है. पुलिस ने बलात्कार की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, नागपुर के अमरावती की रहने वाले 65 साल की वृद्धा कुछ सालों से गढ़ा क्षेत्र में किराए से मकान लेकर रह रही है. कुछ महीने पहले उसकी पहचान एक बुजुर्ग से हो गई. इसके बाद बुजुर्ग अक्सर उसके घर आने जाने लगा. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि घर आने जाने के दौरान वृद्ध ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

 

इसके बाद वृद्ध कभी भी उसके घर पहुंच जाता और जबरन बलात्कार करके चला जाता था. जब  उसकी प्रताड़ना से वृद्धा तंग आ गई तो उसने देर रात पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

पुलिस फरार आरोपी की कर रही तलाश

पीड़ित वृद्धा की बात सुनकर पहले तो पुलिस भी हैरान रह गई, लेकिन मामला वृद्ध महिला से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी बुजुर्ग का नाम ज्वाला सिंह बताया जा रहा है जो पिसनहारी मढिया के पास रहता है. आरोपी ने पहले बुढ़ापे में सहारा बनने की सहानुभूति दिखाकर परिचय बढ़ाया और उसके घर आना जाना शुरू किया. इसी दौरान वृद्धा को अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल आरोपी दुष्कर्मी ज्वाला सिंह फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं.

दमोह में बड़ी वारदात

इधर, एमपी के दमोह में एक नाबालिग मां ने अपने 40 दिन के बच्चे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मां बच्चे को लेकर खुद अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों को शक हुआ तो पुलिस को बुलाकर पोस्टमॉर्टम किया गया. पीएम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई है. पुलिस ने मां ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. 15 साल की नाबालिग रेप के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button