नोएडा में डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद

नोएडा
नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 के क्षेत्र में स्थित सेक्टर 45 सदरपुर में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सेक्टर 42 के जंगल से गिरफ्तार किया है। बता दें कि नया आपराधिक क़ानून बनने के बाद नोएडा पुलिस के द्वारा पहली मुठभेड़ हुई है। आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
आरोपी ने पड़ोस मे रहने वालीं डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया था। वहीं घटना के बाद आरोपी पुलिस से बचते हुए फरार हो गया था। पुलिस की गोली लगने से घायल आरोपी उदयवीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी उदयवीर ने सदरपुर में अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाना सेक्टर 39 में की गई थी।