मनोरंजन

Kalki 2898 AD Collection: ‘कल्कि’ पर धड़ाधड़ हो रही पैसों की बारिश, 3 दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 3: ‘प्रभास’ की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म ने तीन दिन के भीतर ही भारत में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.

मुंबई.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 3: ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए हैं. मेकर्स पर हो रही पैसों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म में प्रभास के अलावा, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में सबकी अदाकारी को सराहा जा रहा है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है और उम्मीद है कि फिल्म रविवार को भी शानदार कारोबार करेगी.

सैकनिक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने शनिवार दिन हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम और कन्नड़ में 67.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिर्फ 3 दिनों में भारत में 220 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 54 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

‘कल्कि 2898 एडी’ की तेलुगु में सबसे कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सबसे ज़्यादा कमाई कलेक्शन तेलुगु में किया है. फिल्म ने तेलुगु में 126.9 करोड़ कमाए हैं जबकि हिंदी में 72.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पहले दिन ‘कल्कि’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 191 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

‘कल्कि 2898 एडी’ बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘कल्कि 2898 एडी’ ने 191 करोड़ रुपए का कलेक्शन ओपनिंग डे पर करके इतिहास रच दिया है. ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआआर’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्म बन गई है. ‘आरआरआर’ अभी भी 223 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है, इसके बाद ‘बाहुबली 2’ है जिसने अपने पहले दिन 217 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button