मनोरंजन

कमाल आर खान की गिरफ्तारी के बाद उनके बचाव में आए शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- ‘वे साजिश का शिकार लगते हैं’

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ ​​केआरके के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि वे साजिश का शिकार हुए हैं और उन्हें जल्द न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने केआरके की तारीफ भी की है.

दिग्गज एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के समर्थन में सामने आए हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. केआरके के नाम से मशहूर कमाल फिलहाल कई केस का सामना कर रहे हैं. वे न्यायिक हिरासत में है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में केआरके की सजा को लेकर कहा कि वे ‘साजिश का शिकार’ लग रहे हैं, उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा.

पुलिस ने पिछले हफ्ते मुंबई हवाई अड्डे से केआरके को 2020 में पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट्स के चलते गिरफ्तार किया था. एक्टर के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया था और उनके मुंबई पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. बाद में, उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha Support KRK, Kamaal R Khan, Kamaal R Khan arrest, conspiracy against Kamaal R Khan, Shatrughan Sinha favours KRK, शत्रुघ्न सिन्हा, कमाल आर खान, कमाल आर खान गिरफ्तारी

(फोटो साभार: Twitter)

हालांकि, केआरके को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्हें साल 2019 के एक मामले में सोमवार को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया. केआरके की कानूनी परेशानियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि कमाल राशिद खान काफी विरोध के बावजूद खुद के दम पर बने व्यक्ति हैं. उन्हें सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद प्राप्त है.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने की कमाल राशिद खान की तारीफ
शत्रुघ्न सिन्हा आगे लिखते हैं, ‘उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में अपने दम पर अपनी जगह बनाई है.’ वे केआरके की सराहना करते हुए कहते हैं, ‘उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनका आत्मविश्वास रहा है. वे बिना किसी डर या पक्षपात के बोलने लगते हैं. वे सभी बाधाओं के बावजूद अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते, क्योंकि उनका कानून/संविधान में किसी तरह का दृढ़ विश्वास है और अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है, भले ही उसे स्वीकार न किया गया हो.’

शत्रुघ्न सिन्हा चाहते हैं कि केआरके को न्याय मिले
शत्रुघ्न ने आगे कहा कि केआरके उनके अनुसार किसी साजिश का शिकार हुए हैं. वे आखिर में लिखते हैं, ‘वे साजिश का शिकार लगते हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें! आशा, कामना और प्रार्थना है कि कमाल राशिद खान को न्याय मिले, जिसे वे जल्दी से जल्दी पाने के हकदार हैं. जय हिंद.’

केआरके ट्वीट के चलते हुए थे गिरफ्तार
केआरके के वकील ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक फिल्म निर्माता के खिलाफ फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर किए ट्वीट की वजह से गिरफ्तार किया गया था. एएनआई के अनुसार, दूसरी गिरफ्तारी, जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में शिकायतकर्ता के उत्पीड़न के आरोप और उनका हाथ पकड़ने की वजह से दर्ज हुई थी. पुलिस ने सूचित किया कि वर्सोवा पुलिस ने उन्हें 24वें एमएम कोर्ट, बोरीवली के ट्रांसफर ऑर्डर द्वारा गिरफ्तार किया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button