उत्तरप्रदेश

BJP की हार से डरा RSS… नागपुर छोड़ फील्ड में उतरे मोहन भागवत… अफजाल अंसारी ने 2027 में सपा सरकार बनने का किया दावा

अफजाल अंसारी ने कहा कि संघ एहसास हो चुका है कि आने वाले समय में समाजवादी परती उत्तर-प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो जाएगी. अफजाल अंसारी ने दावा किया कि दलित वोटरों ने उन्हें भरपूर वोट दिया. अफजाल अंसारी ने कहा कि सामन्तवादी ताकतों के खिलाफ अब बसपा नेतृत्व लड़ने के मूड में नहीं है.

गाजीपुर.

गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को आरएसएस पर बड़ा हमला बोला. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी की हार से आरएसएस डर गया है. यही वजह है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत नागपुर मुख्यालय छोड़कर फील्ड में आ गये हैं. वे कभी गोरखपुर तो कभी किसी अन्य जिले में जा रहे हैं.

अफजाल अंसारी ने कहा कि संघ एहसास हो चुका है कि आने वाले समय में समाजवादी परती उत्तर-प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो जाएगी. अफजाल अंसारी ने दावा किया कि दलित वोटरों ने उन्हें भरपूर वोट दिया. अफजाल अंसारी ने कहा कि सामन्तवादी ताकतों के खिलाफ अब बसपा नेतृत्व लड़ने के मूड में नहीं है. नहीं तो वो भी इंडिया गठबंधन में होते. अफजाल ने कहाकि 2027 की लड़ाई पीडीए के फॉर्मूले के साथ शुरू कर देनी है.अफजाल ने कहा किअखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या उतनी भागीदारी की बात कही है.अफजाल ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि बहुजन समाज का भरोसा जीत लिये तो 2027 में सपा को 80 फीसदी वोट मिलेगा.

गाजीपुर के जखनिया में आयोजित अभिनंदन समारोह में अफजाल ने कहा कि जिन दलित भाइयों ने चुनाव में हाथी का बटन दबाया वे आज निराश हैं. उन्हें पता है कि बसपा का नेतृत्व सामंतवादी ताकतों से लड़ने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं की संकल्प दिलाया कि 2027 के लिए अभी से जुट जाना है. आगामी विधानसभा चुनाव में दलित वस्तियों से सपा को 80 फ़ीसदी वोट मिलेंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button