मनोरंजन

‘सपने नहीं हकीकत…’ सांसद बनते ही कंगना का दिखा पोलिटिकल अंदाज, नीतीश-मोदी की ऐसी पोस्ट की शेयर, हो गया वायरल

कंगना रनौत सांसद बनने से पहले भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. सांसद बनने के बाद से वह लगातार लोगों के साथ नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली.

एक्ट्रेस से नेता बन चुकीं कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी से शानदार जीत दर्ज की. कंगना रनौत ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को मात देते हुए इस सीट पर जीत हासिल की. जहां एक तरफ शोर नई सरकार के बनने पर हो रहा है. वहीं, कंगना इस बात से आश्वस्त हैं कि आएंगे तो मोदी ही. चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को एनडीए की बैठक हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी को लीडर चुना गया. इस बैठक के बाद कंगना ने नरेंद्र मेदी की चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक दमदार कैप्शन भी लिखा है.

कंगना रनौत सांसद बनने से पहले भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. सांसद बनने के बाद से वह लगातार लोगों के साथ नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रही हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.

कंगना ने शेयर की NDA की तस्वीर
बीजेपी के टिकट से कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें पीएम मोदी की बदौलत ही इस सीट पर जीत नसीब हुई है. अब कंगना रनौत ने फिर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नरेंद्र मोदी की चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार वाली ग्रुप फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।य

पोस्ट में कंगना ने क्या लिखा?
एनडीए ने प्रधानमंत्री आवास पर एक बैठक की और सर्वसम्मति से मोदी को ब्लॉक के नेता के रूप में चुनने का प्रस्ताव पारित किया. इसी बीच कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर NDA के सभी नेताओं की मीटिंग के बाद की ग्रुप फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी चुनते हैं. #ModiAgain.’

Kangana Ranaut reacted to NDA electing Narendra Modi as its leader Shares Group Pic of with Nitish Kumar Chandrababu Naidu Says Sapne Nahi Hakikat Bunte hain

कंगना रनौत का पोस्ट.

74,000 वोटों से कंगना ने दर्ज की जीत
दिलचस्प बात यह है कि, कंगना ने 2024 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल कर जोरदार चुनावी शुरुआत की. कंगना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया.

कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस जल्दी ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. यह फिल्म इंदिरा गांधी के नेतृत्व में घोषित किए गए आपातकाल पर आधारित है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाती नजर आएंगी. खास बात तो ये है कि इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ही कर रही हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button