‘उसका परेशान होना लाजमी है’, बोनी-अनिल कपूर के अनबन पर बोले ‘नो एंट्री’ के डायरेक्टर, एक्टर का किया सपोर्ट

अनिल कपूर के भाई प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हाल में बताया था कि अनिल तब से बोनी से ठीक से बात नहीं कर रहे हैं. जब से नो एंट्री 2 की कास्टिंग के बारे में खबर ऑनलाइन लीक हुईं. उनके इस बयान के बाद अटकलें लगाई गईं कि अनिल अपने भाई से काफी नाराज हैं. अब इन अटकलों पर नो एंट्री 2 के डायरेक्टर ने रिएक्ट किया है.
नई दिल्ली.
डायरेक्टर अनीस बज्मी ‘नो एंट्री 2’ का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आने वाली इस कॉमेडी ड्रामा में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में होंगे. जबकि 2005 में आई ‘नो एंट्री’ में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और सेलिना जेटली ने अभिनय किया था. बोनी ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि अनिल सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से इस बार फिल्म में उनकी कोई जगह नहीं थी. बोनी के इस खुलासे से अटकलें लगाई गईं कि अनिल कपूर अपने बड़े भाई के इस फैसले पर काफी नाराज हैं. अब इन अटकलों पर डायरेक्टर ने सच बताया है. उन्होंने बताया कि अनिल कपूर को किस बात का बुरा लगा है.
Indian Express.com की बातचीत में डायरेक्टर अनीस बज्मी इन अटकलों पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वो दोनों भाईयों के बेहद करीब हैं और दोनों के दोस्त हैं.
अनिल का परेशान होना लाजमी है
रिपोर्ट के अनुसार अनीस बज्मी ने कहा- मैंने अनिल के साथ काफी काम किया है. वो सिर्फ एक्टर के रूप में ही नहीं बल्कि नो एंट्री से भी काफी जुड़े हुए थे. अनिल हमेशा मुझसे पूछते रहते थे कि क्या करना है? अनीस ने नो एंट्री को काफी हद तक सिर्फ अनिल की फिल्म कंसीडर किया. डायरेक्टर की मानें तो उनका परेशान होना लाजमी है, क्योंकि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था. उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था, जिसके चलते उन्हें अब लग रहा है कि मैं क्यों नहीं हूं इस फिल्म में.
जल्द खत्म हो जाएंगी अनबनें
डायरेक्टर ने आगे कहा कि वह दोनों भाईयों के बीच की इस अनबन से दूर रहना चाहते हैं. वह जानते हैं कि दोनों भाईयों के बीच काफी प्यार है. दोनों की नाराजगी कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी. दोनों आपस में इससे निपट लेंगे. उन्हें इस पर दोनों से बात करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें वास्तव में किसी की जरूरत नहीं है.