खेल

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से अमेरिका में जुड़ा एक और स्टार, विराट और रिंकू अब भी भारत में

T20 वर्ल्ड कप के लिए 3 दिन पहले अमेरिका पहुंची भारतीय टीम से एक और खिलाड़ी जुड़ गया है. अब भारतीय स्क्वॉड में शामिल बस दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उसके साथ नहीं हैं.

नई दिल्ली.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 3 दिन पहले अमेरिका पहुंची भारतीय टीम से एक और खिलाड़ी जुड़ गया है. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया से जुड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उप कप्तान पंड्या भारतीय टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं गए थे. उन्होंने बीसीसीआई से थोड़ा वक्त मांगा था और अमेरिका बाद में जाने की बात कही थी.

हार्दिक पंड्या ने बुधवार को इंस्टग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें उन्हें किसी मैदान पर देखा जा सकता है. हार्दिक ने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘नेशनल ड्यूटी पर.’ इस पोस्ट पर ढेरों कॉमेंट आए हैं और पंड्या को शुभकामनाएं दी गई हैं.

अब भारतीय स्क्वॉड में शामिल बस दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उसके साथ नहीं हैं. ये दो खिलाड़ी विराट कोहली और रिंकू सिंह हैं. कोहली ने बीसीसीआई से कुछ वक्त मांगा था और टीम से बाद में जुड़ने की बात कही थी. रिंकू सिंह आईपीएल फाइनल खेलने के चलते भारतीय टीम के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं जा सके थे.

 

विराट कोहली और रिंकू सिंह एक-दो दिन में अमेरिका रवाना हो सकते हैं. भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच 5 जून को है. लेकिन टीम इससे पहले एक जून को बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगी. माना जा रहा है कि विराट कोहली और रिंकू सिंह अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम के साथ होंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button