राजेश खन्ना की जिंदगी का वो प्राइवेट किस्सा, नशे में धुत काका के साथ उस खास औरत ने किया विश्वासघात, बिघर गया था रिश्ता

राजेश खन्ना की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) का जिक्र हमेशा होता रहा है. लेकिन डिंपल और अंजू के अलावा एक तीसरी औरत भी थी, जिसे काका अपने बेहद करीब मानते थे. इस औरत ने काका का खूब फायदा उठाया था.
मुंबई.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का स्टारडम कुछ ऐसा हुआ कि जब ये चले तो कोई उनके आगे टिक नहीं पाया. लेकिन जब काका का स्टारडम ढलने लगा तब भी उनकी कहानियां खूब सुर्खियों में रहीं. काका ने 1973 में खुद से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया को अपनी पत्नी बना लिया था. काका कहते हैं, इस शादी के पीछे असली वजह थी कि वो एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू से छुटकारा चाहते थे. अंजू से राजेश खन्ना बेहद प्यार करते थे. पर अंजू और डिंपल के अलावा एक तीसरी महिला भी थी, जिसने राजेश खन्ना की जिंदगी को बहुत गहरे से छुआ था. हीरोइन बनने का सपना लिए आई ये महिला यूं तो दिलीप कुमार की दीवानी थी, लेकिन राजेश खन्ना से नजदीकियां बढ़ने के बाद इस महिला ने दिल खोलकर उन्हें प्यार किया. लेकिन एक रात जब वो काका के पास बैठी थी, वो नशे की हालत में थे. काका की जिंदगी में बेहद करीबी रही इस तीसरी महिला ने वो धोखा दिया, जिससे काका कभी उबर नहीं पाए.
अंजू महेंद्रू और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के अलावा ये तीसरी महिला थी देवयानी चौबल, जिसका 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में खौफ था. देवयानी चौबल पेशे से पत्रकार थीं और सिनेमा की दुनिया में ‘गौसिप पत्रकारिता’ का चलन देवयानी ही लेकर आई थीं. देवयानी ‘फ्रैंकली स्पीकिंग’ नाम का एक कॉलम लिखती थीं, जिसमें फिल्मी सितारों की जिंदगी के कई प्राइवेट किस्से छाप दिए जाते थे. राजेश खन्ना और देवयानी का रिश्ता काफी खास था. देवयानी ही थीं, जिन्होंने राजेश खन्ना और डिंपल की शादी के वक्त एक्टर को सेहरा पहनाया था. कहते हैं वो जब किसी के लिए अपने कॉलम में लिखती तो जहर उगलती थी. एक्टर्स उसके निशाने पर आने से डरते थे लेकिन मुसीबत ये है कि उसका कोई कुछ बिगाड़ भी नहीं पाता था.
अंजु महेंद्रु और राजेश खन्ना बेहद करीबी थी. लेकिन काका ने डिंपल कपाड़िया से मार्च 1973 में शादी कर ली. (फोटो साभार-Instagram, youtube)
देवयानी के रिश्ते से बिखरा रिश्ता
अपनी जिंदगी की करीबी महिलाओं पर बात करते हुए एक बार राजेश खन्ना ने एक पुराने इंटरव्यू में देवयानी पर बात की थी. राजेश खन्ना ने इंटरव्यू में कहा, ‘वो मेरी करीबी दोस्त थी और हमेशा एक दोस्त रहेगी. वो काफी जिंदादिल, प्यारी और दमदार कलम वाली थी. मैं इस बात से कभी इंकार नहीं कर सकता. उसने मेरी सफलता में बहुत साथ दिया है और एक अहम किरदार निभाया है. लेकिन ये सब बर्बाद हो गया जब एक दिन देवी (देवयानी) मेरे और मेरे कुछ करीबी दोस्तों के साथ घर पर थी. हम सब ड्रिंक कर रहे थे और अपनी जिंदगी की बेहद निजी बातें शेयर कर रहे थे. अगले हफ्ते मैंने देखा, ये सब उसके कॉलम में लिखा हुआ था. इस सब पर माफी मांगने के बजाए उसने मुझे कहा, ‘लेकिन मैं पहले एक पत्रकार हूं.’ तब से आजतक मैंने उससे बात नहीं की है. वो बीमार होकर अस्पताल में है लेकिन मैं उससे मिलने नहीं गया. मैंने उसे भले ही माफ कर दिया है लेकिन मैं कुछ भूल नहीं सकता. सॉरी, लेकिन मैं भगवान नहीं हूं.’