राजस्थान

अजमेर में बड़ा हादसा, भरे बाजार में आग से धधका रेस्टोरेंट, गैस सिलेंडर फटा, मच गई अफरतफरी और…

अजमेर शहर में आज रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के बाद वहां जबर्दस्त आग भड़क उठी. बाद में वह सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

अजमेर.

अजमेर में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर से गैस रिसाव होने से वहां आग भड़क उठी. भीषण गर्मी और तेज हवा के चलते आग ने देखते ही देखते आसापास के दो अन्य रेस्टोरेंट और दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से होटल में रखा एक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. गनीमत रही कि उस समय तक होटल में मौजूद सभी लोग बाहर आ चुके थे. इसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. भरे बाजार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई.

अजमेर शहर में आग लगने की यह घटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित काके दी हट्टी रेस्टोरेंट पर सुबह करीब 10.30 बजे हुई. रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लग गया और वहां तेजी से आग धधक उठी. इस आग ने पास में ही स्थित दो अन्य रेस्टोरेंट सहित 4 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग में बाहर खड़े वाहन भी चपेट में आ गए. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. रेस्टोरेंट मालिकों और अन्य दुकानदारों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए.

पुलिस ने कराया पूरा इलाका खाली
बाद में तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. आग इतनी विकराल थी की उससे काके दी हट्टी के पास स्थित दाना पानी रेस्टोरेंट और मिस्टर संस की दुकान भी जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. होटल भीड़भाड़ वाले इलाके में होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाकों को खाली करवा लिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. सुबह होने के कारण यहां भीड़ कम थी. लेकिन यहां शाम को बड़ी संख्या में ग्राहक खाना खाने आते हैं. फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. आग के कारण शहर का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मार्ग काफी देर तक बंद रहा. घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौके पर पहुंचे. उनके साथ प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पहुंचा. उन्होंने मौका मुआयना किया. देवनानी ने आग से प्रभावित हुए दुकानदारों से मुलाकात की. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button