पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर धीरे-धीरे हुआ प्यार, आखिर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया टास्क, झारखंड की लव स्टोरी पहुंची बिहार

गुमला जिले से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. झारखंड की इस अनोखी प्रेम कहानी का अब बिहार कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षिय नाबालिग भागकर अपने प्रेमी के घर भागलपुर पहुंच गयी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
गुमला.
झारखंड के गुमला जिले से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. झारखंड की इस अनोखी प्रेम कहानी का अब बिहार कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षिय नाबालिग भागकर अपने प्रेमी के घर भागलपुर पहुंच गयी. दरअसल नाबालिग लड़की अपने घर से झूठ बोल कर 2 मई को अपने निकली थी. नाबालिग के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन अब लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने भरनो थाना में केस दर्ज करवाया.
जांच के क्रम में पता चला करीब 9 महीने पहले नाबालिग किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर भागलपुर के त्रिपोली थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी जिसके बाद से दोनो के बीच मे मोबाइल में बात होने लगी. इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी जिसके बाद युवती ने घर से भागने का फैसला लिया. युवक के कहे अनुसार लड़की घर से बहाना बनाकर निकल गयी व भागलपुर में युवक के पास चली गयी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए दोनों को भागलपुर के त्रिपेली गांव से बरामद किया और फिर गुमला लेकर पहुंची.
इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इस बारे में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि नाबालिग के गायब होने का केस उसके परिजनों ने कराया था जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुये बिहार के भागलपुर जिला के त्रिपेली थाना क्षेत्र से युवक नीतीश कुमार के घर से नाबालिग की बरामद किया. फिर दोनों को गुमला लाया गया जहां से पूछताछ के बाद नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया.