‘चंदू चैंपियन’ की स्क्रिप्ट पढ़ दंग रह गए थे कार्तिक आर्यन, कहानी पर नहीं हो रहा था यकीन, बोले- ‘क्या ये रियल…’

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का बीते शनिवार को ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रियल लाइफ हीरो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाते दिखेंगे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर उन्हें कहानी की रियलिटी पर यकीन नहीं हुआ था.
नई दिल्ली.
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है. बीते रविवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. कार्तिक आर्यन ने फिल्म के निर्देशक कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला संग अपने शहर ग्वालियर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रियल लाइफ हीरो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है.
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘चंदू चैंपियन’ यानी मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जब कबीर खान ने उन्हें पहली बार फिल्म की कहानी बताई थी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ये कहानी सच है या फिक्शन.
एक्टर कहते हैं, ‘ जब पहली बार मैंने फिल्म की स्टोरी सुनी तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मुझे लगा कि क्या ये सच में हुआ था या ये सब फिक्शन है. इस कहानी में इतने ट्विस्ट एंड टर्न और ऐतिहासिक मोमेंट थे कि इसकी वास्तविकता पर यकीन कर पाना मुश्किल था.’
कार्तिक आगे कहते हैं, ‘जब मैंने पहली बार यह कहानी सुनी तो मैं शॉक में था, लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि सब कुछ जीवन के इवेंट्स पर आधारित था. मैं आश्चर्यचकित रह गया और लगभग एक महीने तक मैं इस सोच में पड़ा था कि क्या मैं ये करना चाहता हूं और क्या मैं ये कर पाऊंगा?’.
एक्टर के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ उनकी अबतक की सबसे मुश्किल फिल्म है जिसके लिए उन्हें काफी ट्रेनिंग लेनी पड़ी और इस फिल्म हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.