सभी राज्य

ममता बनर्जी का दावा- इस लोकसभा चुनाव में धूल चाटेगी भाजपा, 200 का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल

आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के गोघाट में बनर्जी ने शनिवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन का नाम INDIA सुझाया था। राष्ट्रीय स्तर पर हम मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं। इंडी गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए हम अपनी भूमिका निभाएंगे।

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दावा किया है कि इंडी गठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। इंडी गठबंधन केंद्र में सत्ता में आएगी। उनका दावा है कि भाजपा इस बार 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस और सीपीएम पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए राज्य में भाजपा के साथ दोनों पार्टियों ने सांठ-गांठ कर लिया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे टीएमसी के अलावा किसी और को वोट न दें क्योंकि इससे सिर्फ भाजपा को ही फायदा होगा।

सीपीएम-कांग्रेस ने भाजपा से हाथ मिला लिया है
आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के गोघाट में बनर्जी ने शनिवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन का नाम INDIA सुझाया था। राष्ट्रीय स्तर पर हम मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं। इंडी गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए हम अपनी भूमिका निभाएंगे। इस चुनाव में भाजपा धूल चाटेगी। भाजपा 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सीपीएम, कांग्रेस और अन्य दलों ने टीएमसी को बदनाम करने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया है।

मार्क्सवादी आतंक को खत्म करने के लिए हमने जान की बाजी लगाई
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि वाम शासन के दौरान गोघाट और सिहार जैसी जगहों पर सामूहिक हत्याएं की गईं। उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन विपक्ष की भूमिका में हमने अपनी जान की बाजी लगाई और मार्क्सवादी आंतक का सामना किया। मैं बंगाल में सीपीएम का असली चेहरा जानती हूं।

वोट के लिए राज्य में दंगे करा सकती है भाजपा
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को उन्होंने बंगाल विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपना प्यार दिखाने के लिए विज्ञापन छाप रहे हैं लेकिन राज्य में लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा के दिग्गज नेता हमारे लोकाचार और भावनाओं को कभी नहीं समझेंगे। उन्होंने मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों से सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मंदिर से कुछ मूर्तियां हटाने और ध्रुवीकरण के मद्दे पर वोट पाने के लिए भाजपा दंगे करा सकती है। उन्होंने भी पीएम मोदी पर संविधान को बदलने के प्रयास का आरोप लगाया। बनर्जी ने वादा किया कि आम चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के सत्ता में आने पर सीएए और एनआरसी को खत्म करने के उपाय किए जाएंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button