AUS vs SL: मिशेल स्टार्क ने किया सबको हैरान, डाली ऐसी नो बॉल देखते रह गए बल्लेबाज और विकेट कीपर – Watch Video

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 5 मैच की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच हारने वाली श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देखने के बाद बल्लेबाज समेत ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर मैथ्यू वेड भी हैरान दिखे।
यह घटना 18वें ओवर की है। ओवर की पांचवी गेंद डालने आए स्टार्क ने तीन मीटर से ऊपर की नॉ बॉल डाली। स्लोअर गेंद डाले के प्रयास में स्टार्क से यह गलती हुई। उस दौरान बल्लेबाजी कर रहे शनाका गेंद को देखते रह गए और विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की मगर गेंद उनके दस्तानों में नहीं आई। स्टार्क की यह नो बॉल सीधा बाउंड्री पर जाकर रुकी। अंपायर ने इसे नॉ बॉल करार दिया और श्रीलंका के खाते में 5 बोनस रन जुड़े।
मिशेल स्टार्क की यह गलती ऑस्ट्रेलिया पर भारी नहीं पड़ी क्योंकि शनाका फ्री हिट का फायदा नहीं उठा और एक ही रन जुटा पाए।
बात श्रीलंकाई पारी की करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले उन्हें बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 40 रनों पर उन्होंने अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान शनाका (39*) और विकेट कीपर चंदीमल (25) ने कुछ रन जोड़े और श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।




