लव स्टोरी छिपाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने युवक के साथ किया बड़ा कांड, पुलिस भी रह गई हैरान

बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने महज इसलिए एक युवक की हत्या कर दी, ताकि उनकी लव स्टोरी जगजाहिर ना हो, और गांव में उनकी बदनामी न हो.
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बिनोली थाना पुलिस ने प्रेम की खूनी कहानी से पर्दा उठाया है. यहां अपनी लव स्टोरी पता चलने और गांव वालों के बीच बदनामी होने के डर से प्रेमी-प्रेमिका ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी हत्या का सबूत मिटाने के लिए शव को हिंडन नदी में फेंक दिया. बागपत पुलिस ने हत्यारे प्रेमी, हत्यारिन प्रेमिका और उनके एक साथी को गिरफ्तार करते हुए घटना का उद्भेदन कर दिया है.
बागपत के एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि काजल, सोनू और रोबिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्होंने विनीत नाम के युवक की हत्या के बाद शव को हिंडन नदी में डाल दिया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि काजल और सोनू की दोस्ती थी, जिसकी जानकारी मृतक विनीत को लग गई थी. काजल और सोनू को डर था की कहीं उनकी बदनामी न हो जाए इसलिए उन्होंने विनीत की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
केसे हुई थी वारदात
घटना बिनौली थाना क्षेत्र के खपराना गांव में 15 तारीख को सामने आई थी. जब विनीत शर्मा नाम का युवक गांव से लापता हो गया था. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई और विनीत की बरामदगी की गुहार लगाई. लेकिन, 4 दिन बाद भी युवक का कहीं सुराग नहीं लगा. बीते शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद हिंडन नदी से युवक का शव बरामद किया. पुलिस जांच में सामने आया कि विनीत की हत्या उसी की गांव के काजल और उसके प्रेमी सोनू ने मिलकर की. इस घटना में काजल, सोनू का एक दोस्त रॉबिन भी शामिल रहा.
कड़ी से जुड़ी कड़ी
पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने हत्या के पटकथा लिखी और किसी बहाने से विनीत को घर से बुलाकर जंगल ले गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने शव को बाइक पर रखा और हिंडन नदी में ले जाकर फेंक दिया, ताकि पुलिस को हत्यारों का सुराग न मिल पाए. वहीं, जब पुलिस ने मामले गहन पूछताछ की तो हत्यारोपियों तक पुलिस के हाथ पहुंचे और पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए शव बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.