सभी राज्य

लालू यादव ने PM मोदी के भाषण पर उठाए सवाल, कहा- भारत में लाखों शब्द लेकिन कुछ चुनिंदा शब्द ही उनके फेवरेट

लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। इसी बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत में लाखों शब्द हैं…

पटना

लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। इसी बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत में लाखों शब्द हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ चुनिंदा शब्द ही पसंद हैं, जो उनका फेवरेट हैं।

लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रणाम देशवासियों! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे (𝐟𝐚𝐯𝐨𝐮𝐫𝐢𝐭𝐞) शब्द हैं:-
पाकिस्तान
श्मशान
क़ब्रिस्तान
हिन्दू-मुसलमान
मंदिर-मस्जिद
मछली-मुगल
मंगलसूत्र
गाय-भैंस

वहीं राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा कि (ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है। सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं) नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button