मनोरंजन

‘मैंने डिंपल कपाड़िया से शादी तो सिर्फ इसलिए की ताकि मैं…’, जब राजेश खन्ना ने कही थी दिल की बात, क्यों हुए थे अलग?

Why Rajesh Khanna Married To Dimple Kapadia

राजेश खन्ना से जो परिचित हैं, उन्हें अक्सर कहते सुना है कि उनकी एक दिक्कत रही कि वह दिल की बात खुलकर नहीं कहते. अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से भी नहीं. सफलता जब चरम पर थी तब सब ठीक था, लेकिन जैसे ही करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ तब पत्नी के साथ भी रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो गई. डिंपल और काका के रिश्ते को लेकर आपने कई कहानियों को सुना होगा, लेकिन आज जो हम बताने जा रहे हैं वो राज है, जो खुद राजेश खन्ना ने खोला था.

हिंदी सिनेमा का वो सितारा, जिसको हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा गया. वो सितारा, जिसकी गाड़ी की धूल से लड़कियां अपनी मांग भरा करती थीं, वो सितारा, जिसमें 70 के दशक में राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार जैसे सितारों को अपनी एक्टिंग से पानी पिला दिया था. वो सितारा, जिसने एक के बाद एक 17 हिट फिल्में देकर उन्होंने दिग्गजों को डरा दिया. ये वो सितारा है, जिसका रिकॉर्ड आज भी कोई स्टार तोड़ नहीं पाया है. बात कर रहे हैं, राजेश खन्ना की. राजेश खन्ना की तूती एक दौर में बॉलीवुड में बोलती थी. वह एक खास मुकाम पाने में सफल रहे, लेकिन पत्नी के साथ वह खास रिश्ता नहीं बना सके.

राजेश खन्ना से जो परिचित हैं, उन्हें अक्सर कहते सुना है कि उनकी एक दिक्कत रही कि वह दिल की बात खुलकर नहीं कहते. अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से भी नहीं. सफलता जब चरम पर थी तब सब ठीक था, लेकिन जैसे ही करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ तब पत्नी के साथ भी रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो गई. डिंपल और काका के रिश्ते को लेकर आपने कई कहानियों को सुना होगा, लेकिन आज जो हम बताने जा रहे हैं वो राज है, जो खुद राजेश खन्ना ने खोला था.राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की जब शादी हुई तो एक्ट्रेस की उम्र 16 साल और काका 31 साल के थे. राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस से शादी क्यों की और कैसे फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. इसका खुलासा एक्टर ने सालों पहले स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

एक्टर से जब उम्र के बड़े फासले के साथ डिंपल कपाड़िया का हाथ थामने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने डिंपल से सिर्फ इसलिए की ताकि मैं अंजू को अपने सिस्टम से अलग कर दूं. मैं अंजू से अलग हो चुका था और ये भी जानता था कि हर बार की तरह मैं उसके पास वापस चला जाउंगा और ये रिश्ता मुझे खत्म कर रहा था.

काका ने डिंपल के साथ अपनी शादी की शर्त पर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने डिंपल को पत्नी बनाने से पहले ये साफ कर दिया था कि शादी के बाद वो इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगीं. उन्होंने बताया कि मैंने साफ कर दिया था ‘बॉबी’ के बाद वह कैमरे को दोबारा फिर फेस नहीं करेंगी. काका ने कहा मुझे डिंपल के शब्द आज भी याद है. उन्होंने कहा था कि मैंने राज कपूर के साथ काम कर लिया, सुपरस्टार राजेश खन्ना मेरे पति हैं मुझे और क्या चाहिए?

राजेश खन्ना ने शादी के दिनों को याद करते हुए कहा कि शुरुआती दिन अच्छे थे. हम दोनों इस रिश्ते को लिए कोशिश कर रहे थे. क्योंकि दोनों इस बात को समझ रहे थे कि शादी के बाद प्यार को और बढ़ाना है. लेकिन फिर अचानक सब बदल गया. शादी के बाद एक दिन उन्होंने अचानक कहा मैं खुश नहीं हूं, मुझे अनदेखा किया जा रहा है. उन्होंने कहानी बनानी शुरू कर दी. डिंपल ने कहना शुरू कर दिया कि उन्हें मेरे काम, मेरे डायरेक्टर्स, को-स्टार्स सभी से नफरत है. लेकिन आज वहीं उन लोगों के साथ काम कर रही हैं, उनसे प्यार कर रही हैं और ऐसा लगता है जैसे जो कुछ कहा वह सब कुछ वो भूल गई हैं.

राजेश खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बहुत मूर्ख थी, उसे लगने लगा था कि रिंकी के जन्म के बाद मैंने उससे प्यार करना बंद कर दिया है. उसे लगने लगा था कि मैं ट्विंकल के बाद दूसरी संतान के रूप में बेटे ही चाहता था. उन्होंने कहा मुझे इस रिश्ते से तब भी उम्मीद थी, लेकिन जिस दिन डिंपल ने मेरे से कहा कि मैं दोबारा से काम करना चाहती हूं, उस दिन सबकुछ खत्म हो गया था.

काका ने स्वीकार किया कि हां, मैं असभ्य और मतलबी था, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि वह अपने वादे का सम्मान करेंगी. मैंने उनसे दो टूक कहा कि मैं उन्हें अपने कार्टर रोड स्थित घर में कभी मेकअप नहीं करने दूंगा, श्रीमती राजेश खन्ना कभी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. इसके लिए उन्हें अपने जुहू स्थित घर वापस जाना होगा. काका ने कहा लानत है, अगर मुझे पत्नी के रूप में एक एक्ट्रेस चाहिए होती तो मैं किसी भी टॉप एक्ट्रेस से शादी कर सकता था. मैं डिंपल को ड्राइंग रूम की गुड़िया नहीं, बल्कि एक पत्नी बनाना चाहता था.

काका ने कहा, मुझे अंधराष्ट्रवादी कहें या कुछ और, लेकिन जब मैं दो शिफ्टों के बाद 11.30 बजे घर आता था तो मैं गर्म खाना औरअपनी पत्नी का साथ चाहता था.  मैं कभी भी परेशान नहीं होना चाहता था. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर वह मासूम लड़की कहां चली गई थी, जिसने मुझसे इतने वादा किया थे? वह बड़ा परिवार कहां था, जिसका मैंने सपने देखे थे?  मेरे बच्चों की मां कहां थी? इसके बजाय मुझे मैग्जीन्स में एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में पढ़ना पड़ा जो एक नाखुश पत्नी थी, एक ऐसी पत्नी जो किसी और के साथ रिश्ते में थी. मेरे अंदर का पति कभी इस पर विश्वास नहीं करना चाहता था लेकिन यह बहुत कठिन है. उन्होंने कहा कि मुझे ये स्वीकार करने में बहुत कठिनाई हुई कि जिस महिला से मैंने शादी की उसमें मेरे को इमोशनली और दूसरी तरह से धोखा दिया.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button