Breaking News

मोदी पर भी छाएंगे काले बादल! जल्द श्रीलंका जैसे हालात का करना पड़ेगा सामना:टीएमसी विधायक इदरीस अली

टीएमसी का भाजपा पर तंज- मोदी पर भी छाएंगे काले बादल! जल्द श्रीलंका जैसे हालात का करना पड़ेगा सामना….

श्रीलंका में पिछले कई दिनों से आर्थिक संकट चरम पर पहुंच चुका हैं। जिसको लेकर जनता का सरकार के प्रति आक्रोश फूट पड़ा हैं। बीतें दिन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और गोटाया राजपक्षे से इस्तीफा देने के लिए मांग करने लगे । इस संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तरफ से एक व्यापक बयान दिया गया । इस बयान में औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि हमारे देश के पीएम मोदी को भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जैसे इस वक्त श्रीलंका में बड़े पैमाने पर लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं।

मोदी का भी हाल श्रीलंका जैसा होगा- टीएमसी

मोदी पर तंज कसते हुए  टीएमसी विधायक इदरीस अली ने कहा कि, यह अन्याय है क्योंकि ममता ने परियोजना शुरू की है और उन्हें केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और मोदी द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया है. श्रीलंका में जो हुआ उसका सामना पीएम मोदी को करना होगा. वह सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन समारोह के बारे में बात कर रहे थे जहां राज्य सरकार को आमंत्रित नहीं किया गया है।

टीएमसी सांसद का भाजपा पर फूटा गुस्सा

मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी नेता का गुस्सा इसलिए फूट पड़ा क्योंकि 11 जुलाई को सियालदह मेट्रो परियोजना के उद्घाटन में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को निमंत्रण नहीं भेजा गया । हालांकि, टीएमसी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य में तब शुरू की गई थी जब बनर्जी रेल मंत्री थी। औऱ जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के पद पर बनी हुई है तो उन्हे इन्हे व्यापक समारोह में निमंत्रण नहीं भेजा गया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button