मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ हुई FLOP, तो मानुषी छिल्लर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं इस बारे में…’

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. इसमें मानुषी छिल्लर ने भी अहम भूमिका निभाई है. हालत ऐसी है कि यह मूवी 11 दिनों में अपनी लागत की आधी रकम भी नहीं वसूल पाई है. अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर मानुषी छिल्लर ने अपना रिएक्शन दिया है.

नई दिल्ली.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई के मामले में हालत बहुत खराब है. देशभर में यह फिल्म अब तक 100 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है, जबकि फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है. मानुषी छिल्लर ने भी इस मूवी में अहम रोल निभाया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की खराब परफॉर्मेंस पर मानुषी छिल्लर ने रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या फिर नहीं इस पर उनका बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं है.

जूम को दिए इंटरव्यू में मानुषी छिल्लर ने कहा, ‘एक एक्ट्रेस के तौर पर आप हमेशा चाहते हैं कि आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करें. आप चाहते हैं कि लोग आपको देखें, आपको पसंद करें, फिल्म को पसंद करें और उसे एंजॉय करें, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता है जो कि पूरी तरह से सामान्य बात है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है. एकमात्र चीज यह है कि मुझे अच्छा काम करना है और नई नई चीजों की तलाश करनी है. मैं चाहती हूं कि फिल्ममेकर्स मुझे स्क्रीन पर काम करते हुए देखते रहें और मुझे लगता है कि यही मेरी सीख है.

बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर आपका कंट्रोल नहीं होता है
मानुषी छिल्लर ने कहा, ‘बॉक्स ऑफिस नंबर्स एक ऐसी चीज है, जिस पर एक एक्टर के तौर पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता है, इसलिए जिस चीज पर मेरा कंट्रोल नहीं है मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं.’ मालूम हो कि मानुषी छिल्लर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पहले कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ शामिल हैं. ये सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हैं.

11 दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ देशभर में अब तक 100 करोड के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है. 11 दिनों में फिल्म ने सिर्फ 55.55 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. वहीं, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ भी मूवी का हिस्सा हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button