खेल

IPL 2024: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में भिड़ंत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित XI

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 27वां मुकाबला आज 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मैच पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड चंडीगढ़ में खेला जाएगा. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

नई दिल्ली.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 27वां मुकाबला आज 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मैच पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड चंडीगढ़ में खेला जाएगा. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को गुजरात टाइटंस ने हराया था तो वहीं, पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने सामने आई है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 26 में से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है. तो वहीं पंजाब ने सिर्फ 11 मुकाबला ही जीता है. राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा यहां भारी रहा है. हालांकि, पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पर यह मैच है. ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की संभावित XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button