ट्रेन-बस में महिलाओं के करीब बैठे तो जेल…, कोर्ट ने एक शख्स पर लगाया बैन, वजह बेहद अजीबोगरीब

कोर्ट ने एक शख्स पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. हिदायत दी है कि अगर यह शख्स ट्रेन-बस या किसी भी सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं के करीब जाए तो तुरंत जेल भेज दिया जाए. वजह बेहद अजीबोगरीब है.
कुछ महीनों पहले एक खबर आई थी कि एक महिला को अपने ही बच्चों के स्कूल जाने पर बैन लगा दिया गया था. क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करती थी. ऐसे ही एक लड़की को सुपरमार्केट ने बैन कर दिया था. देखते ही भगा देने का ऑर्डर दिया गया था. क्योंकि वह उर्फी जावेद जैसे कपड़ों में शॉपिंग करती थी. लेकिन अब एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अब कोर्ट ने एक शख्स पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. हिदायत दी है कि अगर यह शख्स ट्रेन-बस या किसी भी सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं के करीब जाए तो तुरंत जेल भेज दिया जाए. वजह बेहद अजीबोगरीब है.
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर के रहने वाले 34 वर्षीय क्रिस्टैप्स बर्ज़िंस के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. पिछले साल 30 जून को वह बर्मिंघम से मैनचेस्टर जाने वाली एक ट्रेन में सवार हुआ और महिलाओं के पास जाकर बैठ गया. उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कुछ महिलाएं हेडफोन लगाकर गाने सुन रही थीं, उनसे बात करने की कोशिश की. यहां तक कि जब महिलाओं ने उसे रोका तो भी उसने गलत टिप्पणियां की. लेकिन जब वह टॉयलेट गया तो महिलाएं किसी तरह वहां से निकलने में सफल रहीं.
सात महीने जेल की सजा सुनाई गई
महिलाएं ट्रेन की दूसरी बोगी में गईं और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को घटना के बारे में बताया. पुलिस से क्रिस्टैप्स बर्ज़िंस को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उसे सात महीने जेल की सजा सुनाई गई. साथ ही, कोर्ट ने अगले पांच साल के लिए उस पर बैन लगा दिया. साफ आदेश दिया कि इन वर्षों में वह ट्रेन-बस या किसी भी सार्वजनिक परिवहन के साधन में यात्रा करेगा तो महिलाओं के पास नहीं बैठेगा. अकेली महिलाओं के पास जाने, उनके सामने बैठने, उन्हें टच करने या किसी भी तरह की बातचीत करने पर भी रोक लगा दी गई. उस पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
शुक्र है-सड़कों से एक अपराधी हट गया
कोर्ट के फैसले के बाद महिलाओं ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, शुक्र है कि सड़कों से एक ऐसा अपराधी हट गया जो महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार करता था. प्रशासन ने कहा कि हम यौन उत्पीड़न और अवांछित यौन व्यवहार की सभी रिपोर्टों को गंभीरता से लेते हैं. अगर कोई भी इस तरह की हरकत करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोगों से आग्रह है कि अगर आप कहीं भी ऐसा देखते हैं तो तुरंत हमें सूचित करें. हम इस पर तुरंत एक्शन लेंगे. महिलाओं के खिलाफ दुव्यर्वहार की किसी को छूट नहीं दी जा सकती.