खेल

शर्मनाक प्रदर्शन! टी20 विश्व कप में टीम ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, 1 या 2 नहीं 6 बैटर एक ही तरह से आउट

सोमवार 3 जून को ओमान और नामीबिया की टीम के बीच टी20 विश्व कप इतिहास का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया. 2012 के बाद फिर से फैंस को इस आईसीसी मेगा टूर्नामेंट में सुपर ओवर देखने को मिला. ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हुई. इसके बाद अपनी कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत नामीबिया को भी इसी स्कोर पर रोक मैच टाई कराया. हालांकि सुपर ओवर में वह मैच हार गई.

नई दिल्ली.

आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है और रिकॉर्ड भी बनने शुरू हो गए हैं. टूर्नामेंट के दूसरे दिन ओमान की टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी भी टीम को पसंद नहीं होगा. नामीबिया के खिलाफ इस टीम के 6 खिलाड़ी एक ही तरीके से आउट हुए और उनके नाम ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

सोमवार 3 जून को ओमान और नामीबिया की टीम के बीच टी20 विश्व कप इतिहास का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया. 2012 के बाद फिर से फैंस को इस आईसीसी मेगा टूर्नामेंट में सुपर ओवर देखने को मिला. ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हुई. इसके बाद अपनी कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत नामीबिया को भी इसी स्कोर पर रोक मैच टाई कराया. हालांकि सुपर ओवर में वह मैच हार गई.

ओमान के 6 बैटर एक ही तरीके से आउट
इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले नहीं हुआ था. ओमान की आधी से ज्यादा टीम किसी इंटरनेशनल मुकाबले में एक जैसे आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. नामीबिया के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि 6 बैटर LBW हुए. कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास, जीशान मकसूद, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान और कलीमुल्लाह जब बॉल डाली गई तो विकेट के सामने पाए गए.

रूबेन ट्रम्पेलमैन ने झटके 4 विकेट
इस मुकाबले में नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहले दो बॉल पर विकेट झटके और दोनों ही LBW थे. ओवर की पहली बॉल पर कश्यप प्रजापति को विकेट के आगे फंसाया और फिर अगली ही बॉल पर कप्तान आकिब इलियास को भी इसी तरह से आउट किया. कलीमुल्लाह को LBW से अपना तीसरी शिकार बनाया. ओमान के खिलाफ ट्रम्पेलमैन 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button