मनोरंजन

वन माइक स्टैंड सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी करते दिखे करण जौहर और सनी लियोनी

मुंबई

वन माइक स्टैंड के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका प्रीमियर 22 अक्टूबर को होगा। ट्रेलर में इस सीजन की खास सेलिब्रिटी टुकड़ी को दिखाया गया है, जिसमें करण जौहर, सनी लियोनी, रफ्तार, फाये डिसूजा और चेतन भगत शामिल हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स का ऐसा मानना है कि पांच भागों वाली इस सीरीज का नया सीजन पिछले सीजन के मुकाबले बड़ा, मजेदार और फनी होगा।

क्या है वन माइक स्टैंड
कॉमेडियन सपन वर्मा द्वारा होस्ट किया गया, वन माइक स्टैंड एक दिलचस्प और अनोखा शो है, जहां विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी करती हैं। प्रत्येक सेलिब्रिटी को एक स्टैंड-अप कॉमेडियन सौंपा जाता है जो उन्हें स्टैंडअप एक्ट करने के लिए सलाह देगा। सीजन में अबीश मैथ्यू, अतुल खत्री, समय रैना, सुमुखी सुरेश और पलटा जैसे कॉमेडियन शामिल होंगे, जो क्रमशः चेतन भगत, फेय डिसूजा, रफ्तार, करण जौहर और सनी लियोनी को मेंटॉर करेंगे।

होस्ट सपन वर्मा का क्या है कहना
वन माइक स्टैंड सीजन 2 के क्रिएटर और होस्ट सपन वर्मा का कहना है, “सीजन 1 के लिए मिली दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें आगामी सीजन को ज्यादा बड़ा और बेहतर बनाने को प्रेरित किया। सीजन 2 पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाने वाले प्रतिभाशाली सेलेब्रिटीज की एक विविधतापूर्ण रेंज को एक साथ पेश करता है। आपने पहले उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के शानदार लीडर के रूप में देखा होगा, लेकिन इस शो में आपको उनका एक बिल्कुल अलग पक्ष देखने को मिलेगा।’

पहले सीजन में नजर आए थे ये सेलेब्स
सपन ने आगे कहा, ‘इस सीजन में भी हमें देश के कुछ सबसे बड़े और सबसे अनुभवी कॉमेडियन मिले हैं, जो सेलेब्रिटीज को डेब्यू करने में उनकी मेंटरिंग कर रहे हैं।’याद दिला दें कि सीजन 1 में भुवन बम, विशाल ददलानी, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और राजनेता डॉ. शशि थरूर जैसे सेलिब्रिटीज ने पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी का प्रयास किया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद भी किया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button