देश

“ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची”: AAP सांसद संजय सिंह का दावा

AAP MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाएफ साजिश रची गई है. साजिश का हिस्सा बनकर मगुंटा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया है.

नई दिल्‍ली : 

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जुबानी हमला किया. संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल को फंसाया है, उनके खिलाफ साजिश रची. उन्‍होंने कहा, “एक व्यक्ति हैं, मगुंटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए, उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को, जब उनसे (मगुंटा रेड्डी से) पहली बार ईडी ने पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में, लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया…”

महीनों की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदला… 

संजय सिंह ने आगे कहा, “10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव के सात बयान सामने आए. सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में उन्होंने अपना रुख बदल लिया… और साजिश का हिस्सा बनकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया. महीनों की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदला और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए…”

आप नेता ने बताया, “सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन छह बयानों (राघव मगुंटा के) और उनके पिता के दो बयानों को हटा दिया गया और ईडी ने कहा कि हमें उस पर भरोसा नहीं है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो 9 बयान नहीं थे, उन्हें ईडी ने हटा दिया. इन 9 बयानों में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं था, लेकिन 5 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें मजबूरन अरविंद केजरीवाल का नाम लेना पड़ा. ईडी ने मगुंटा रेड्डी पर भी छापेमारी की. 16 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ बयान दिया गया और 18 जुलाई को उन्हें जमानत दे दी गई…”

13 अक्टूबर को जेल से बाहर आए संजय सिंह

बता दें कि जमानत मिलने के बाद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए संजय सिंह ने पिछले दिनों कहा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन भी जल्द रिहा होंगे. सिंह 13 अक्टूबर, 2023 से राष्ट्रीय राजधानी की उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद थे. उन्हें पिछले साल चार अक्टूबर को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दे दी थी. केजरीवाल और सिसोदिया को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि जैन धनशोधन के एक अलग मामले में जेल में बंद हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close