Breaking News

पाक द्वारा आतंकियों को संरक्षण भारत के साथ बातचीत में बाधक : दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाक द्वारा आतंकियों को संरक्षण भारत के साथ बातचीत में बाधक है। जब तक इमरान खान और पाक सरकार मुंबई में आतंकवादियों को भेजने वालों की रक्षा करना जारी रखेगी, तब तक दोनों देशों के बीच चर्चा और अविश्वास में रुकावटें आती रहेंगी।

कांग्रेस नेता का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान पर आया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों के लिए आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार बताया। दरअसल, इमरान खान ने न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नाम लिया।

उज्बेकिस्तान में मध्य दक्षिण एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए ताशकंद पहुंचे पाक पीएम इमरान ने ANI के सवाल ‘क्या बात और आतंकवाद साथ-साथ चल सकते हैं?’ का जवाब दिया।  इमरान ने कहा, ” हम कितने दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि हम सिविलाइज्ड हमसाया (सभ्य पड़ोसी) बनकर रहें, पर करें क्या, आरएएसएस की आडियोलॉजी रास्ते में आ गई।”

इमरान के इन आरोपों पर RSS ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि  इमरान खान अपने आतंकी संबंधों पर पर्दा डालने के लिए आरएसएस पर आरोप लगा रहे हैं। आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा, पाकिस्तान (Pakistan) नेतृत्व की जहरीली विचारधारा की वजह से 1971 में उसका विभाजन हुआ था। अब सिंध और बलूचिस्तान प्रांत जल रहे हैं और वे भी स्वतंत्रता चाहते हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button