Anupama: अनुज कपाडिया लेगा काव्या की खबर, अनुपमा की खुशी से जल जाएगा वनराज

नई दिल्ली
टीवी शो ‘अनुपमा’ पर आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल जाते हैं। यही कारण है कि टीआरपी की लिस्ट में ये शो टॉप पर बना रहता है। वहीं, इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जिसके बारे में जानकर अनुपमा के फैंस काफी खुश हो जाएंगे। शाह परिवार में अनुज कपाडिया की एंट्री को लेकर खबरें तो काफी पहले से आ रही थीं। अब सामने आया है कि अनुज एंट्री लेते ही काव्या को जबरदस्त सबक सिखाने वाला है। सिर्फ यही नहीं वनराज और अनुपमा के बीच भी जबरदस्त टेंशन देखने को मिलेगा।
जल जाएगा वनराज
कुछ समय पहले ही अनुपमा के साथ एक घटना हुई थी। जिसके बाद वो अनुज के करीब आ गई थी। वहीं, अब अनुज भी अनुपमा का पूरी तरह साथ देने के लिए आ जाएगा। इस बीच शाह परिवार में गरबा का प्रोग्राम होता है, सभी गरबा करते हैं लेकिन अनुपमा अकेली खड़ी रहती है। अनुज उसे इस तरह देख दुखी हो जाता है और उससे डांस के लिए पूछता है, अनुपमा और अनुज साथ में मस्ती करते हुए डांस करते हैं, वहीं अनुज के साथ अनुपमा को हंसते-मुस्कुराते देख वनराज बुरी तरह जल जाता है।
अनुज की फटकार
वहीं, बिजनेस को लेकर जब काव्या और वनराज अनज के ऑफिस जाएंगे तो देखेंगे कि अनुज की कुर्सी पर जीके बैठे हैं, इस पर काव्या चिढ़ जाएगी और जीके को नौकर कह देगी… ये सब अनुज सुन लेगा और काव्या का जमकर फटकार लगाएगा। अनुज ये साफ कह दगा कि जीके की इज्जत नहीं करता उससे वो कोई संबंध नहीं रखना चाहता। इसके बाद काव्या की हालत खराब हो जाएगी और वो फौरन जीके से माफी भी मांगेगी।