दुनिया

दुनिया का सबसे डरावना शहर, लोग खुद का ही भूत खरीदने लगते हैं लाइन में, गली गली में दिखते हैं भूत!

दुनिया में एक शहर ऐसा है जहां भूतहा गलियां हैं और लोग यहां दूर दूर से घूमने आते हैं. एक गली में तो आलम यह रहता है कि लोग खुद का ही भूत खरीदने के लिए लाइन में लगते हैं जो वास्तव में भूत की तरह एक स्मृति चिह्न होता है. जिसे खास तौर से खरीदने वाले के हिसाब से तैयार किया जाता है. यहां की कई गलियों में भूतों के अनुभव होते हैं, ऐसा बताया जाता रहता है.

आपने बहुत से भूतहा घर या भूतहा हवेलियों के बारे में सुना होगा. पर क्या आपने भूतहा शहर के बारे में सुना है? इस अनोखे शहर मेंहर साल देश विदेश से हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. पुरातन वास्तुकला के नमूने के रूप में मशहूर, इस शहर के में 350 पब हैं. यूके का यॉर्क शहर दुनिया के सबसे डरावने शहर के तौर पर जाना जाता है. इसे साल 2002 में गोस्ट रिसर्च फाउंडेशन इंटरनेशनल ने दुनिया का सबसे डरावना शहर घोषित किया था.

इस शहर में पुरानी इमारतों की भरमार है जिसमें 12वीं सदी का नॉर्मन हाउस और 1316 में बना लेडीज रो शामिल है. लेकिन हैरानी की बात नहीं है कि माना जाता है कि यहां की दीवारों के पीछे भूत रहते हैं. यहां आने वाले कई लोग मानते हैं कि यहां की कुछ जगहें वाकई रोमांचित कर देती हैं.

एक गली ऐसी भी है जहां भीड़ भाड़ रहती है और काफी लोग कतार मे लगे दिख जाएंगे. इस कतार मे  लोग अपने ही लिए भूतों को खरीदने के लिए लाइन में लगते हैं. दरअसल यहां दुनिया का सबसे खास हाथ से बने हुए, स्थानीय पदार्थों से बने हुए यागादार चीजें बिकती हैं, जो कि  भूतहा स्मृति चिह्न के तौर पर खरीदी जाती हैं.

इस गली में यह खास इमारत 1780 की बनी है जिसमें ग्राउंड फ्लोर बिक्री के लिए जबकि उपर के तल वर्कशॉप की तरह से इस्तेमाल होते हैं. यहां आप अपना भूत बनवा कर खरीद सकते हैं लेकिन इसके अलावा यहां से आप भूतहा या अजीब सी हैरान करने वाले हिस्सों के साथ रहस्यमयी भूतहा खूबसूरत पेंटिंग्स भी देख सकते हैं. कहा जाता है कि यहां गलियों तक में इस तरह के भूत घूमते फिर रहते हैं.

पिछले साल ही लोगों ने इस शहर में भूतों को देखे जाने को वाकये बताये हैं. बीते जून में ही एक सीसीटीवी में बिना सवार की बाइक को सीसीटीवी में कैद किया गया था जो गिरने से पहले इन गलियों में घूमती देखी गई थी. इसकी सच्चाई की पुष्टि तो अलग ही बात है, लेकिन इस शहर में इस तरह की भूल भुलैया वाले गली कूचे हैं, जिन्हें देख कर भूतहा अहसास होते पाए गए हैं. जाहिर है, इसको लेकर कई ऐतिहासिक किस्से कहानियां भी कम नहीं हैंदगुदजु

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close