दिल्ली

‘अरविंद केजरीवाल जेल से चलाएंगे सरकार…’ मंत्री AAP नेता आतिशी ने किया बड़ा दावा

मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने कहा है, ‘केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘केजरीवाल हमारे सीएम थे, हैं और रहेंगे, वह जेल ही सरकार चलाएंगे.’

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर ईडी की टीम पहुंच चुकी है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने कहा है, ‘अरविंद केजरीवाल एक आदमी नहीं हैं, एक विचार हैं.’ उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आज यानी बुधवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस देते हुए पूछा है कि समन को क्यों न क्रॉस किया जाए? ईडी बिना इंतजार किए, सीएम अवास के घर पहुंच गई. कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ED अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंचे हैं.’

आतिशी ने दावा किया है कि, ‘केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘केजरीवाल हमारे सीएम थे, हैं और रहेंगे, वह जेल ही सरकार चलाएंगे.’

मीडिया से बात कर रही आतिशी से पत्रकारों ने पूछा कि, ‘क्या आप अंदर जा रही हैं, उनसे संपर्क हो पा रहा है?’ इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम अंदर नहीं जा सकते क्योंकि भारी सुरक्षा तैनात है. हम यहीं इंतजार करेंगे. अगर एक लोकप्रिय सीएम को इस तरह से गिरफ्तार किया जाता है, तो उनके समर्थक पूरी दिल्ली यहां आएगी ही.’

आतिशी ने कहा कि, ‘कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ईडी (ED) अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंचे हैं. अगर यह एक तलाशी अभियान है, तो वे पुलिस कर्मियों से भरी चार बसें क्यों लाए हैं? आरएएफ कर्मियों से भरी दो बसें लाने की क्या जरूरत थी? पूरे इलाके की बैरिकेडिंग करने की क्या जरूरत थी? यह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है.’ आतिशी ने सवाल करते हुए पूछा कि अगर यह सिर्फ रूटीन जांच है तो सीएम आवास के इलाके में धारा 144 क्यों लगाई गई है?

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button