‘लापता लेडीज’ देख सलमान खान बोले- ‘वाह किरण वाह’, लेकिन हो गई MISTAKE, यूजर्स बोले- ‘भाईजान गूगल कर लेते…’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ‘लापता लेडीज’ देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है. हालांकि, रिव्यू शेयर करते हुए सिनेमा के टाइगर से एक चूक हो गई, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर शुरू कर दिया.
नई दिल्ली. ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. मजबूत कहानी वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’ को शबाना आजमी के बाद हाल ही में सलमान खान ने देखा. फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने इस फिल्म के लिए किरण राव की जमकर तारीफ की. लेकिन, तारीफ करते वक्त इनसे गलती से मिस्टेक हो गई. बस, फिर क्या था ‘भाईजान’ की इस गलती को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पकड़ लिया और फिर उन्हें गूगल सर्च करने तक की सलाह दे डाली, क्या है माजरा चलिए आपको बताते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ‘लापता लेडीज’ देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है. हालांकि, रिव्यू शेयर करते हुए सिनेमा के टाइगर से एक चूक हो गई, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर शुरू कर दिया.
दरअसल, ‘लापता लेडीज’ के देखने के बाद उन्होंने एक्स पर इसका एक रिव्यू शेयर किया. उन्होंने इस फिल्म को अपने पापा सलीम खान के साथ देखा. फिल्म के देखने के बाद उन्होंने लिखा- ‘अभी किरण राव की ‘लापता लेडीज’ देखी. वाह किरण वाह. मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और मेरे पिता ने भी. डायरेक्टर के रूप में आपके डेब्यू पर बधाई, शानदार काम. कब काम करोगी मेरे साथ’.

सलमान खान का एक्स पर ये ट्वीट देखने के बाद कुछ यूजर्स ने ‘लापता लेडीज’ जैसी छोटी फिल्म का समर्थन करने के लिए सलमान की सराहना की, वहीं कुछ ने तुरंत उन्हें गूगल सर्च करने की सलाह दे डाली और कुछ तो ऐसे भी थे, जिन्होंने बताया कि यह किरण के निर्देशन में बनी पहली फिल्म नहीं है.
आपको बता दें कि ‘लापता लेडीज’ दो युवा दुल्हनों की कहानी है जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान अलग हो जाती हैं और क्या होता है जब मनोहर (रवि किशन), एक पुलिस अधिकारी, लापता मामले की जांच करने की जिम्मेदारी लेता है. सितंबर 2023 में इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.
 
				 
					

 
 



