Breaking News

आरजेडी सांसद ने मोदी सरकार बोला हमला, कहा- पीएम की जाति गणना की घोषणा महज एक छलावा

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार (30 अप्रैल ) को जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल करने का फैसला लिया था। ऐसे में सरकार ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर विपक्षी दलों के खिलाफ बड़ा दांव चला है। सरकार के कई नेता और मंत्री इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं

पटना

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार (30 अप्रैल ) को जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल करने का फैसला लिया था। ऐसे में सरकार ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर विपक्षी दलों के खिलाफ बड़ा दांव चला है। सरकार के कई नेता और मंत्री इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। वहीं आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने मोदी सरकार हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी की जाति गणना की घोषणा महज एक छलावा है।

जानकारी के मुताबिक एक अख़बार में ख़बर आई कि पिछडी जातियों, अति पिछडी जाति की, उप जातियों की गिनती अलग अलग होगी। उसे ओबीसी के साथ जोड़ा नहीं जाएगा और उसकी घोषणा नहीं होगी।

इस पर मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम सरकार को मजबूर करेंगें। ओबीसी ईबीसी में उप जातियाँ कौन कौन सी हैं ये उन्हें बताना होगा।

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button