मनोरंजन

‘मैं एक्स्ट्रा लोड नहीं लेना चाहती’, सोशल मीडिया से कोसों दूर हैं अनिल कपूर की हीरोइन, आज हैं हिट की गारंटी

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकीं वो एक्ट्रेस जिन्होंने इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर संग शादी की. करियर की शुरुआत में इस एक्ट्रेस ने कुछ फ्लॉप फिल्मों में काम किया. लेकिन एक वक्त में ये हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया से ये एक्ट्रेस पूरी तरह दूरी बनाकर रहती हैं.

नई दिल्ली.

आज के इस दौर में जहां बच्चे भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं, वहीं इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी ऐसे हैं जो अब सोशल मीडिया पर नहीं हैं. इनमें एक बड़ा नाम अपने दौर की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा हैं तो दूसरे रणबीर कपूर जैसे आज के टाइम में एक्टर्स हैं. लेकिन एक और एक्ट्रेस सोशल मीडिया से कोसों दूर हैं. जानें कौन हैं वो एक्ट्रेस.

आज ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स बल्कि आम साधारण लोग भी सोशल मीडिाय पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ लोग तो सोशल मीडिया के जरिए काफी पॉपुलर भी हो चुके हैं. वहीं, अब कुछ एक्टर्स का कहना है कि अब उन्हें फॉलोवर्स के आधार पर भी काम ऑफर किया जाता है. वहीं इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेस सोशल मीडिया से कोसों दूर हैं. उनका कहना है कि आज के वक्त में उनके फैंस उनके लिए वो काम कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर आने की कोई जरूरत नहीं है.

बड़ी वजह के चलते रहती हैं सोशल मीडिया से दूर
आज की डिजिटल के दौर में भी सोशल मीडिया से दूर रहने वाली वो एक्ट्रेस हैं रानी मुखर्जी. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोशल मीडिया पर रहना आसान नहीं हैं. उसके लिए अपना 100 परसेंट देना पड़ता है. मैं बहुत सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हूं और ना ही मैं उस काम को अपना सौ प्रतिशत दे पाऊंगी. तो वो काम ही क्यों करना जिसके लिए मैं खुद अपना समय नहीं दे पाउंगी. मैं एक्स्ट्रा लोड नहीं लेना चाहती. मैं अपनी सिंपल लाइफ से बहुत खुश हूं.’

खुद को नहीं करना चाहती प्रमोट
अपनी बातचीत में एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनके नाम से बहुत सारे फैन पेज बने हुए हैं. तो देखा जाए तो मेरे फैंस मेरा बहुत खयाल रखते हैं, मुझे बहुत प्यार भी करते हैं. वो मुझे हमेशा प्रमोट करते रहते हैं, फिर भले ही मैं खुद को प्रमोट करूं या न करूं, सच कहूं तो मैं बहुत लकी हूं कि मेरे पास बढ़िया फैन फॉलोइंग है. आज डिजिटल के दौर में भी वह लोगों को याद दिलाते रहते हैं कि मैं कौन हूं. मेरे एक्टिव रहने का काम और मुझे पहचान दिलाने का काम मेरी फिल्में करती हैं.’

बता दें कि रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर आदित्या चोपड़ा संग शादी की है. वह भी काफी सिंपल इंसान हैं. खुद रानी भी सिंपल जिदंगी जीना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह हमेशा उन किरदारों को तलाशती हैं जो लोगों को कोई खास मैसेज या कोई सीख दे सके. वैसे रानी मुखर्जी आज हिट की गारंटी बनी हुई है. वह कम लेकिन ऐसा काम करती हैं कि खुद के दम पर फिल्में हिट करा देती हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button