यशस्वी जायसवाल को रोकना हुआ मुश्किल, लगातार दूसरे मैच में जमाई डबल सेंचुरी, दहशत में इंग्लैंड के गेंदबाज

यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डबल सेंचुरी ठोकी. तीसरे दिन के खेल में उन्होंने 80 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की और फिर 122 गेंद का सामना करने के बाद 9 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए शतक पूरा किया. तीसरे दिन उनके पीठ में दर्द की शिकायत हुई और वह रिटायर हर्ट हो कर वापस लौटे.
नई दिल्ली.
भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है. डेब्यू करने के बाद से ही इस ओपनर ने धुंआधार बल्लेबाजी की है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरजी में लगातार दूसरे मैच में डबल सेंचुरी जमाकर यशस्वी ने धमाका कर दिया. राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्ले से यह बेशकीमती पारी देखने को मिली.
यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त शुरुआत की है. टेस्ट डेब्यू पर दमदार शतक जड़ने वाले इस 22 साल के ओपनर ने कोहराम मचाया हुआ है. राजकोट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. तीन शुरुआती झटके लगने के बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने सेंचुरी ठोकते हुए टीम को 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का बल्ला चला और उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक डाली.
भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था. अब इस बैटर ने राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डबल सेंचुरी ठोकी. तीसरे दिन के खेल में उन्होंने 80 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की और फिर 122 गेंद का सामना करने के बाद 9 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए शतक पूरा किया. तीसरे दिन उनके पीठ में दर्द की शिकायत हुई और वह रिटायर हर्ट हो कर वापस लौटे.
राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने दोबारा मैदान पर कदम रखा और वहीं से शुरू किया जहां तीसरे दिन छोड़ा था. उन्होंने 192 बॉल पर 11 चौके और 7 आसमानी छक्के की बदौलत अपने 150 रन पूरे किए. इसके बाद दे दना दन शॉट्स जमाते हुए लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जमा दिया.