खेल

SA20: सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने विदेश में गाड़े झंडे, लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन, कप्तानी में चमका 29 साल का प्लेयर

SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन ने फाइनल में डरबन सुपर जॉयंट्स को हराकर लगातार दूसरी बार SA20 लीग खिताब अपने नाम किया. 29 साल के कप्तान एडेन मार्करम की कप्तानी में कोई जवाब नहीं है. उनकी कप्तानी में पिछली बार भी टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था.

नई दिल्ली.

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए SA20 लीग खिताब जीत लिया है. खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जॉयंट्स को 89 रन से हराकर लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. एस20 लीग का यह दूसरा सीजन था और सनराइजर्स दूसरी बार चैंपियन बनने में सफल रही. खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स के हीरो जॉर्डन हेरमन, टॉम एबेल और कप्तान मार्करम और युवा ट्रिस्टन स्टब्स रहे जिन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. टॉम एबेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) की ओर से रखे गए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केशव महाराज (Keshav Maharaj) की अगुआई वाली टीम डरबन सुपर जॉयंट्स (Durban Super Giants) 17 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई. डरबन की ओर से वियान मूल्डर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 22 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 गेंदों पर 28 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से मार्को यानेसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने जमाया अर्धशतक
इससे पहले मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. सनराइजर्स का शुरुआती झटका 15 के स्कोर पर लगा. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जॉर्डन हेरनमन को टॉम एबेल का साथ मिला. दोनों ने स्कोर को 105 रन पर पहुंचाया. हेरमन 8 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. वह 42 रन बनाकर केशव महाराज के शिकार हुए. इसके बाद एबेल और कप्तान मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई. एबेल 34 गेंदों पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्करम और युवा ट्रिस्टन स्टब्स ने फिर इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने नाबाद रहते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई. मार्करम 26 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं स्टब्स ने 30 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली.

हैदराबाद बेस्ड फ्रेंचाइजी ने ओवरऑल चौथी ट्रॉफी जीती
हैदराबाद बेस्ड आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और सनराइजर्स इर्स्टन केप टाउन की कुल यह चौथी ट्रॉफी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 2009 और 2016 में आईपीएल खिताब जीता था वहीं ईस्टर्न केप टाउन की यह लगातार दूसरी SA20 खिताब है. एडेन मार्करन अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं. इसके बाद उनकी अगुआई में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दूसरी बार SA20 लीग जीता. इससे पहले ईस्टर्न केप ने 2023 में भी साउथ अफ्रीका टी20 लीग अपने नाम किया था.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close