क्राइम

बिहार की सड़कों पर ‘पुलिस राज’: बेकंट्रोल पुलिसवाले ने चलाया डंडा और फोड़ दी वकील की आंख

पुलिसवाले के चलाए डंडे से आंख डैमेज होने के बाद पीड़ित अधिवक्ता को मुजफ्फरपुर के ASG आई हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज संभव नहीं हुआ. इसके बाद फिर वहां से SKMCH भेजा गया, लेकिन वहां भी आंख पूरी तरह डैमेज होने की बात कही गई. उसके बाद वो पटना के IGIMS पहुंचे, लेकिन वहां भी इलाज नहीं हो सका.

मुजफ्फरपुर.

बिहार के मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में दो दिन पहले वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा एक अधिवक्ता की गाड़ी पर डंडा मारने से आंख फूटने के मामले में अब आरोपी पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई हो गई है. मामले के आरोपी पुलिसकर्मी रोहित कुमार को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी की रात को वाहन रोकने के लिए डंडा चलाया गया था और इसी क्रम में अधिवक्ता पंकज कुमार की आंख फूट गई थी. इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

हालांकि, एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी का उद्देश्य ये नहीं था, लेकिन डंडा चलाना भी गलत था. ऐसे में तमाम CCTV फूटेज खंगालने के बाद फिलहाल उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि बुधवार की देर रात पटना से घर लौटने के दौरान बालूघाट निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार को काजीमुहम्मदपुर थाना की पुलिस ने जांच के दौरान डंडा मार दिया, जिससे अधिवक्ता की एक आंख से खून आने लगा था, डॉक्टरों ने उनकी आंख को पूर्णतः क्षतिग्रस्त बता दिया था.

इसके बाद पीड़ित अधिवक्ता को मुजफ्फरपुर के ASG आई हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज संभव नहीं हुआ. इसके बाद फिर वहां से SKMCH भेजा गया, लेकिन वहां भी आंख पूरी तरह डैमेज होने की बात कही गई. उसके बाद वो पटना के IGIMS पहुंचे, लेकिन वहां भी इलाज नहीं हो सका. इसके बाद अब कोलकाता इलाज के लिए गए हैं. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता की आंख बचने की संभावना न के बराबर है.

बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अधिवक्ता पर डंडा चला देने से अधिवक्ता की एक आंख फूट जाने का मामले पर संज्ञान लेते हुए ASP टाउन भानु प्रताप सिंहने जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मामले में SKMCH ओपी में मामला दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. अब एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close