किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है, उसे कभी सजा नहीं मिलती।”: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि अच्छा काम करने वाले नेताओं को कभी सम्मान नहीं मिलता।
नेशनल डेस्क
केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि अच्छा काम करने वाले नेताओं को कभी सम्मान नहीं मिलता। इसके साथ ही उन्होंने अवसरवादी नेताओं को सत्ताधारी दल से जुड़े रहने पर चिंता जताते हुए कहा कि विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।
गडकरी ने बिना नाम लिए कहा, “मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है, उसे कभी सजा नहीं मिलती।”
केंद्रीय मंत्री एक मीडिया समूह द्वारा सांसदों को उनके योगदान के लिए पुरस्कार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है। हमारी समस्या विचारों की कमी है।
गडकरी ने कहा, “ऐसे लोग भी हैं जो अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या घट रही है. विचारधारा में हो रही गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।” उन्होंने कहा, “न तो दक्षिणपंथी और न ही वामपंथी, हम जाने-माने अवसरवादी हैं, कुछ लोग ऐसा लिखते हैं और सभी सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहना चाहते हैं।”
इसके अलावा उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने उनकी सादगी, व्यवहार और व्यक्तिव से काफी कुछ सीखा है। अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वे एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनसे मैं बहुत प्रभावित हूं।