बिलावल भुट्टो ने नवाज शरीफ पर साधा निशाना, कहा- वह वोट हड़पने के लिए साजिश रचते हैं
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भुट्टो ने शनिवार को मीरपुर खास के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नवाज रायविंग में बैठे-बैठे मीरपुर खास के नतीजे तय करना चाहते हैं। मीरपुर खास के वोटों को कैसे हड़पा जाए, शरीफ इसकी साजिश रच रहे हैं।
इस्लामाबाद
पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज प्रमुख नवाज शरीफ पर हमला किया। उन्होंने कहा कि शरीफ लोगों से डरते हैं। पाकिस्तान के मीरपुर खास में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि शरीफ उनके साथ बहस करने से इनकार करते हैं। वह लोगों से डरते हैं। धांधली की कोशिश करते हैं।
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भुट्टो ने शनिवार को मीरपुर खास के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नवाज रायविंग में बैठे-बैठे मीरपुर खास के नतीजे तय करना चाहते हैं। मीरपुर खास के वोटों को कैसे हड़पा जाए, शरीफ इसकी साजिश रच रहे हैं। पीएमलएन का इरादा पीपीपी उम्मीदवरों को हराना है। देश की अन्य पार्टियां नफरत और विभाजन की राजनीति कर रही हैं। हम राजनीति में सिर्फ आपकी मदद के लिए हैं। हम चुनाव में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं न कि किसी पार्टी के खिलाफ।
पाकिस्तान में 24 करोड़ वोटर्स
पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली के लिए वोट डाले जाएंगे। 24 करोड़ वाले पकिस्तान में मौजूदा समय में कार्यवाहक सरकार चल रही है। देश के चर्चित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं, जबकि फरवरी के चुनाव से पहले उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पार्टी पीटीआई के चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी गई है।