दुनिया

बिलावल भुट्टो ने नवाज शरीफ पर साधा निशाना, कहा- वह वोट हड़पने के लिए साजिश रचते हैं

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भुट्टो ने शनिवार को मीरपुर खास के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नवाज रायविंग में बैठे-बैठे मीरपुर खास के नतीजे तय करना चाहते हैं। मीरपुर खास के वोटों को कैसे हड़पा जाए, शरीफ इसकी साजिश रच रहे हैं।

इस्लामाबाद

पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज प्रमुख नवाज शरीफ पर हमला किया। उन्होंने कहा कि शरीफ लोगों से डरते हैं। पाकिस्तान के मीरपुर खास में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि शरीफ उनके साथ बहस करने से इनकार करते हैं। वह लोगों से डरते हैं। धांधली की कोशिश करते हैं।

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भुट्टो ने शनिवार को मीरपुर खास के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नवाज रायविंग में बैठे-बैठे मीरपुर खास के नतीजे तय करना चाहते हैं। मीरपुर खास के वोटों को कैसे हड़पा जाए, शरीफ इसकी साजिश रच रहे हैं। पीएमलएन का इरादा पीपीपी उम्मीदवरों को हराना है। देश की अन्य पार्टियां नफरत और विभाजन की राजनीति कर रही हैं। हम राजनीति में सिर्फ आपकी मदद के लिए हैं। हम चुनाव में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं न कि किसी पार्टी के खिलाफ।

पाकिस्तान में 24 करोड़ वोटर्स
पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली के लिए वोट डाले जाएंगे। 24 करोड़ वाले पकिस्तान में मौजूदा समय में कार्यवाहक सरकार चल रही है। देश के चर्चित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं, जबकि फरवरी के चुनाव से पहले उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पार्टी पीटीआई के चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी गई है।

पाकिस्तान में 90 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में आठ फरवरी को मतदान के दौरान संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए जनप्रतिनिधियों का चुनाव होगा। देशभर में स्थानीय लोग अपने प्रतिनिधयों को चुनने के लिए 90,600 से अधिक पोलिंग बूछ पर वोट डालेंगे। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) के मुताबिक देश के लगभग 128 मिलियन मतदाताओं के लिए 90675 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन स्टेशनों पर 2,76,402 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अगर आयोग कानून का पालन करने में सफल होता, तो देशभर में लगभग 1,07,000 और मतदान केंद्रों की स्थापना होती। प्रत्येक में चार मतदान केंद्र भी होते। हालांकि, अब आठ फरवरी को मतदान 4.28 लाख मतदान केंद्रों की बजाय 2.76 लाख केंद्रों पर ही होंगे।

चुनाव अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी
पाकिस्तान चुनाव आयोग ईसीपी ने आगामी आम चुनावों के संचालन की गारंटी के लिए लगभग 1.49 मिलियन चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा करवा लिया। चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, 87 दिनों में देश भर के दूर-दराज के स्थानों में कुल 27,676 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 3,821 मास्टर ट्रेनर शामिल थे। प्रशिक्षण 19 नवंबर, 2023 को शुरू हुआ था, जो तीन फरवरी 2024 की शाम को खत्म हुआ। सत्र में 144 जिला रिटर्निंग अधिकारी (डीआरओ), 859 रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) और मतदान कर्मी शामिल थे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close