Breaking News

BJP का मुकाबला करने के लिए सभी दलों को एकजुट होना जरुरी: जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी का मानना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब भी विपक्षी गठंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) का हिस्सा हैं और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। रमेश का बयान ऐसे समय में आया है जब ममता बनर्जी ने एक दिन पहले शुक्रवार को कहा था कि उन्हें संदेह है कि क्या कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीट भी हासिल कर पाएगी।

  • जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी अब भी INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं
  • चुनाव में BJP से मुकाबले के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए- जयराम
  • ममता ने एक दिन पहले कहा, संदेह क्या कांग्रेस चुनाव में 40 सीट भी ला पाएगी

ममता INDIA का अब भी हिस्सा- जयराम रमेश

JAI

गोड्डा में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के इतर यहां कहा, हम मानते हैं कि ममता बनर्जी 27 दलों के समूह ‘INDIA’ का अब भी हिस्सा हैं। उनका दावा है कि उनकी प्राथमिकता भाजपा से मुकाबला करना है। हमारी प्राथमिकता भी भाजपा से मुकाबला करना है। मुझे लगता है कि अगर हम सब एकजुट हों तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा, हम पटना, बेंगलुरु और मुंबई में एक साथ थे लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ हुआ है। पहले शिवसेना अलग हो गई, फिर नीतीश कुमार ने पलटी मारी। अब ममता बनर्जी जी ये टिप्पणियां कर रही हैं। मुझे लगता है कि हमें इसका एहसास होना चाहिए कि यह स्थानीय स्तर का चुनाव नहीं है।

JA

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, मैंने प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस 300 सीट पर चुनाव लड़े (देश भर में जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है), लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इनकार कर दिया। अब, वे मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राज्य में आए हैं। मुझे संदेह है कि यदि वे 300 सीट पर चुनाव लड़ते हैं, तो क्या वे 40 सीट भी जीत पाएंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button