क्राइम

पिता ने बेटी को एक लाख रुपये में किया दरिंदे के हवाले, पुलिस को लगी भनक तो खुला राज, वजह जान उड़े सबके होश

झारखंड के साहिबगंज में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने एक लाख रुपये के लिए अपनी बेटी की इज्जत का सौदा एक दरिंदे के साथ कर दिया. बाद में घटना की भनक लगते ही पुलिस ने रेप के आरोपी और बाप को अरेस्ट कर लिया.

साहिबगंज.

झारखंड के साहिबगंज में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की ‘अस्मत’ का सौदा एक लाख रुपए में कर दिया. संतोष यादव नामक शख्स ने लड़की के पिता को रकम देकर नाबालिग से रातभर दुष्कर्म किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. लड़की के पिता और दुष्कर्म के आरोपी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि लड़की को उसका पिता पकड़कर संतोष यादव के घर ले गया और इसके बदले में उसने रुपए वसूले. आरोपी की उम्र 42 वर्ष है. मंगलवार को नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने घटना की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लड़की के पिता को भी पकड़ा गया.

नाबालिग लड़की ने दुष्कर्मी के चंगुल से आजाद होने के बाद अपने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई. बताया गया कि दुष्कर्म का आरोपी मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. वह साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है.

 

नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ महीने पहले ही हुआ था. साहिबगंज सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता और दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button