डॉक्टर भगा ले गया दूसरे शख्स की पत्नी, गुस्साए पति ने कर डाला बड़ा खेला, लगा दिया ठिकाने और फिर…

राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा थाना इलाके में अवैध प्रेम संबंधों के चलते एक डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया. डॉक्टर की हत्या उसी महिला के पति ने की है जिसके साथ उसके अवैध प्रेम संबंध थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर एक साल पहले महिला को भगाकर भी ले गया था.
करौली
करौली जिले के सपोटरा उपखंड के करणपुर थाना इलाके में एक प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. पुलिस को उसका लहूलुहान शव पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर का गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे. डॉक्टर एक साल पहले उसे भगाकर भी ले गया था. इससे गुस्साए महिला के पति ने डॉक्टर को गांव में ही सरे राह मार डाला और फिर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
करौली पुलिस अधीक्षक सुरेश मीणा ने बताया कि हत्या का शिकार हुआ डॉक्टर महेश माली (35) मध्यप्रदेश के जौरा जिला का रहने वाला था. वह प्राइवेट प्रैक्टिसनर था. महेश की दो दिन पहले गुरुवार को शाम करीब 5 बजे गोटा गांव निवासी रामसिंह माली ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी के वार से निर्मम हत्या दी और फरार हो गया. हत्या की सूचना गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सुरेश जैफ सहित करणपुर थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद मृतक का शव करणपुर सीएचसी पहुंचाया. बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में
मृतक के परिजनों ने रामसिंह माली सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजवीर सिंह के मुताबिक महेश माली के सिर में धारदार हथियार से गहरा घाव होने से मौत हुई है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महेश माली करीब एक वर्ष पहले आरोपी राम सिंह माली की पत्नी को भाग ले गया था. उसके चलते दोनों में रंजिश पैदा गई थी. महेश करीब 15 साल से अधिक समय से क्षेत्र में प्राइवेट प्रैक्टिस के माध्यम से बीमारों का इलाज करने का काम करता था. वह करीब 20 साल पहले एमपी से यहां आया था. आरोपी भेड़ बकरी चराने का काम करता है. आरोपी की उम्र करीब 42 साल बताई जा रही है.
घर के सामने ही सरे राह मार डाला
पुलिस की जांच में सामने आया कि महेश घटना के समय किसी का उपचार करने और पैसों का तगादा करने गांव में जा रहा था. इसी दौरान वह राम सिंह के घर के सामने पहुंचा. उसी समय राम सिंह कुल्हाड़ी लेकर उसे मारने दौड़ा. बाद में कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे डॉक्टर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.