दुनिया

‘उनके पीछे जाएंगे और मिटा देंगे…’, फटे हाल पाकिस्‍तान का एक साथ 3 देशों को चैलेंज, ऐसा क्‍या बोल गए आर्मी चीफ

 ऐसा पहली बार हुआ है, जब  पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक साथ तीन देशों को धमकी दी है. जानकारों के मुताबिक अफगानिस्तान, ईरान और भारत की नजदीकियों की वजह से पाकिस्तानी सेना बौखलाई हुई है.

नई दिल्‍ली.

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति से हर कोई वाकिफ है. देश में लोगों के पास खाने के पैसे नहीं है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार की इतनी ज्‍यादा कमी है कि कब यह देश डिफॉल्‍ट कर जाए, इसका किसी को नहीं पता. इन सबके बीच पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक साथ तीन मुल्‍कों को धमकी दे डाली है. इन तीन देशों में अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत का होना तो जगजाहिर है. अन्‍य दो देशों में ईरान और अफगानिस्‍तान शामिल हैं. ईरान द्वारा हाल ही में पाकिस्‍तान पर की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. अफगानिस्‍तान के साथ उसका विवाद टीटीपी यानी तहरीक-ए तालिबान पाकिस्‍तान को लेकर वहां की सरकार से है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक साथ तीन देशों को धमकी दी है. जानकारों के मुताबिक अफगानिस्तान, ईरान और भारत की नजदीकियों की वजह से पाकिस्तानी सेना बौखलाई हुई है. यही वजह है, कि अब पाकिस्तानियों के सामने अपनी नाक बचाने के लिए आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने ऐलान किया है कि वो एक साथ तीन दुश्मनों से निपटने की क्षमता रखते हैं.

3 तरफ से घिरा पाकिस्‍तान
अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार पाकिस्तानी सेना पर सीधा हमला करने को तैयार बैठी है. ईरान, पाकिस्तान में घुसकर हमला कर चुका है, भारत के खौफ़ से पाकिस्तानी सेना पहले ही कांप रही है. ऐसे हालात में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का ये बयान साफ दिखाता है, कि पाकिस्तान अब तीन तरफ से घिर चुका है.

आर्मी चीफ क्‍या बोला?
पाकिस्‍तानी स्टूडेंट से बातचीत में आसिफ मुनीर ने कहा कि ‘बात जब देश की सुरक्षा की होती है तो प्रत्‍येक पाकिस्‍तानी हमारे लिए अफगानिस्‍तान से ज्‍यादा अहमइहै. ऐसा होने पर अफगानिस्‍तान भाड़ में जाए.’ टीटीपी के लगातार हमलों पर मुनीर ने कहा कि हमनें 50 लाख अफगानियों को 50 साल तक खाना दिया लेकिन अगर हमारे बच्‍चों की बात आएगी तो जो हमला करेंगे हम उनके पीछे जाएंगे और मिटा देंगे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close