खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड को डरा देंगे इन 2 बॉलर्स के आंकड़े, हैदराबाद में समेट देते हैं ‘दुश्मन’ की पारी

IND vs ENG first Test: भारत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. भारत के यहां अजेय रहने की वजह दो गेंदबाज भी हैं, जो रोहित ब्रिगेड में भी शामिल हैं.

नई दिल्ली.

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के जिस स्टेडियम में मुकाबला होना है, वह अंग्रेजों को डरा सकता है. भारत इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. भारत के यहां अजेय रहने की वजह दो गेंदबाज हैं, जो रोहित ब्रिगेड में भी शामिल हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने यहां कुल मिलाकर 42 विकेट झटके हैं. दोनों का ही औसत 20 से कम है. यानी अगर इंग्लैंड को भारत को यहां हराना है तो इन दो गेंदबाजों से पार पाना होगा जो आसान नहीं लगता. ये दोनों गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा. इंग्लैंड के लिए मुश्किल यह है कि हैदराबाद की स्पिन को मदद करने वाली पिच पर भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है. यानी अश्विन और जडेजा का साथ देने के लिए अक्षर पटेल भी मौजूद रहेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम ने यहां खेले गए 5 टेस्ट में से 4 में जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस मैदान पर सबसे अधिक 27 विकेट झटके हैं. उन्होंने यहां 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 8 पारियों में 16.03 की औसत से 27 विकेट लिए हैं. अश्विन ने इस मैदान पर तीन बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं.

रवींद्र जडेजा हैदराबाद के इस मैदान के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. बाएं हाथ केस्पिनर रवींद्र जडेजा ने यहां 3 टेस्ट मैच खेलकर 19.66 की औसत से 15 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट एक पारी में 4 विकेट रहा है. जडेजा के अलावा उमेश यादव भी इस मैदान पर 3 मैच में 15 विकेट ले चुके हैं. यह इस बात का संकेत है कि अगर पेस बॉलर रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता रखता है तो वह भी हैदराबाद के इस मैदान पर अच्छी कामयाबी हासिल कर सकता है.

हैदराबाद के इस स्टेडियम में अश्विन, जडेजा और उमेश यादव के बाद सबसे अधिक विकेट प्रज्ञान ओझा और हरभजन सिंह ने निकाले हैं. प्रज्ञान ओझा ने यहां दो टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए तो हरभजन सिंह ने भी इतने ही मैचों में 7 विकेट झटके. अश्विन, जडेजा, प्रज्ञान और भज्जी की कामयाबी यह बताती है कि हैदराबाद के मैदान पर स्पिनर ही राज करते हैं. शायद यही वो रिकॉर्ड है, जिन्हें देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को स्पिन का डर सताने लगा. पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात में कोई शक नहीं है कि हैदराबाद की पिच पर पहले ही दिन से टर्न मिलेगा.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button