Breaking News

“भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, ये मेरी गारंटी है…” : वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले PM मोदी

Vibrant Gujarat Global Summit: पीएम मोदी ने कहा कि इस बार की थीम है गेटवे टू द फ्यूचर. 21वीं सदी की दुनिया का फ्यूचर, हमारे साझा प्रयासों से ही बनेगा. भारत ने इसके लिए रोडमैप भी दिया है.

नई दिल्ली: 

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होने आए तमाम देशों का धन्यवाद किया है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमने लक्ष्य रखा है कि जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मानएगा तब तक यह विकासशील नहीं बल्कि एक विकसित देस होगा. उन्होंने कहा कि आज इसलिए ये 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृत काल है. ये नए सपने नए संकल्प और नित्य नूतन सिद्धियों का काल है. इस अमृत काल में ये पहली बार वाइब्रेंट गुजरात समिट. इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है. इस समिट में आए 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भारत की इस विकास यात्रा के अहम सहयोगी हैं. मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज से कुछ समय पहले भारत विश्व की पांचवें नवंबर की अर्थव्यवस्था थी लेकिन आने वाले दिनों में अब भारत विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी. और ये मोदी की गारंटी है.

“भारत और यूएई की संबंध और मजबूत हो रहे हैं”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोस्तों, यूएई के राष्ट्रपति बिन जैद का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. वाइब्रेंट गुजरात के इस समिट में उनका यहां चीफ गेस्ट के तौर पर होना है भारत और यूएई के दिनों दिन मजबूत होते आत्मीय संबंधों का प्रतीक है. भारत का लेकर उनका विश्वास और उनका सहयोग बहुत ही गर्मजोशी से भरा हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट समिट अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है. इस समिट में भी भारत और यूएई ने फूड पार्क, रिन्यूएबल रिसोर्स समेत कई अहम समझौते किए हैं.

“चेक गणराज्य से भी भारत के रिश्ते और मजबूत हुए हैं “

उन्होंने कहा कि भारत के लिए गर्व की बात है कि हमारी जी 20 प्रेसिंडेंसी में अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिली है. प्रेसीडेंट यूसी के इस यात्रा से भारत और अफ्रीका की घनिष्ठा और बढ़ी है. चेक रिपब्लिक लंबे समय से वाइब्रेंट समिट से जुड़ा हुआ है. भारत और चेक के बीच ऑटोमोबाइल, मैन्यूफेंक्चरिंग सेक्टर और अन्य सेक्टर में लगातार सहयोग बढ़ रहा है. आपकी इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.

“इस बार की थीम है गेटवे टू द फ्यूचर”

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार की थीम है गेटवे टू द फ्यूचर. 21वीं सदी की दुनिया का फ्यूचर, हमारे साझा प्रयासों से ही बनेगा. भारत ने इसके लिए रोडमैप भी दिया है. भारत आईटी यूटी जैसे मल्टीनेशनल के साथ साझेदारी को और मजबूत कर रहा है. वन वर्ल्ड, वन फैमिली का सिद्धांत विश्व कल्याण के लिए अनिवार्य है. भारत आज विश्व मित्र की भूमिका में आगे बढ़ रहा है. भारत ने विश्व को भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं. अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. विश्व कल्याण के लिए भारत की प्रयास, प्रतिबद्धिता और भारत का परीश्रम आज की दुनिया को ज्यादा सुरक्षित बना रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button