सभी राज्य

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ! अस्पताल में नहीं मिला बेड तो महिला ने हाड़ कंपाती ठंड में ठेले पर ही दिया बच्चे को जन्म

इस पूरे मामले पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज  ने  कहा है कि “इस मामले की जांच की जानी चाहिए. हम एम्बुलेंस और मुफ्त डिलीवरी सेवा प्रदान करते हैं. इसलिए उन्हें सूचित किया गया था या नहीं – मैं हर चीज की जांच करवाऊंगा. अगर कोई लापरवाही हुई है, तो कार्रवाई की जाएगी.”

हरियाणा (Haryana) के अंबाला में स्थित सरकारी जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को एक महिला ने कड़कड़ाती ठंड में एक बच्चे को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, महिला को अस्पताल के अंदर जाने तक नहीं दिया गया ऐेसे में अस्पताल के बाहर सब्जी की गाड़ी पर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला के पति ने आरोप लगाया  है कि लाख कोशिशों और मिन्नतों के बावजूद किसी ने मेरी मदद नहीं की. भगवान ने मेरे बच्चे को बचाया है. पति ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले मैं डॉक्टरों को भगवान समझता था, मगर बीते रात में जो कुछ हुआ उससे मेरा विश्वास इनसे उठ गया है.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के दप्पर शहर (Punjab’s Dappar city) का रहने वाला यह व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए दर-दर भटक रहा था. अस्पताल के कर्मचारियों ने आपातकाल की स्थिति में एक स्ट्रेचर तक नहीं दिया. ऐसे में महिला ने अस्पताल के गेट के बाहर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया.

इस खबर को फैलते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को भांपते हुए अस्पताल प्रशासन ने महिला और बच्चे को अस्पताल के एक वार्ड में रख दिया.

इस पूरे मामले पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज  ने  कहा है कि “इस मामले की जांच की जानी चाहिए. हम एम्बुलेंस और मुफ्त डिलीवरी सेवा प्रदान करते हैं. इसलिए उन्हें सूचित किया गया था या नहीं – मैं हर चीज की जांच करवाऊंगा. अगर कोई लापरवाही हुई है, तो कार्रवाई की जाएगी.”

वहीं इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. शहर के सिविल अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर संगीता सिंगला ने कहा, रिपोर्ट कुछ दिनों में उपलब्ध होगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button