मनोरंजन

जावेद अख्तर ने माधुरी दीक्षित के जिस गाने पर किया कॉमेंट, संसद में भी उठी गूंज, 30 साल पहले मचा था खूब हंगामा

‘चोली के पीछे क्या है…’ ये उस दौर का गाना था, जब बॉलीवुड में संगीत की काफी अहमियत होती थी. 30 साल पहले ये गाना देश का सबसे विवादास्पद गाना बना, जिसको लेकर मुंबई की गलियों से शुरू हुआ विवाद देश की संसद तक पहुंचा. हांलाकि, गाना रिलीज हुआ और ये बॉलीवुड का आइकॉनिक गानों में से एक बन गया.

नई दिल्ली.

1993 में सुभाष घई की एक फिल्म आई थी ‘खलनायाक’. ये फिल्म पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन फिल्म से ज्यादा फिल्म के गानें सुर्खियों में रहे थे. इस फिल्म का एक गाना ‘चोली के पीछे क्या है…’ आइकॉनिक एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता पर फिल्माया गया था और गाने को आवाज दी ती अल्का याग्निक और इला अरुण ने. गाने के बोल को लेकर काफी हंगामा हुआ, लेकिन फिल्म के साथ गाना रिलीज हुआ और ये गाना 30 साल बाद भी लोगों की जुबां पर रहता है. इस गाने को लेकर हाल ही में जावेद अख्तर ने भी अपनी राय रखी, जिसके बाद ये फिर सुर्खियों में है.

‘चोली के पीछे क्या है…’ ये उस दौर का गाना था, जब बॉलीवुड में संगीत की काफी अहमियत होती थी. 30 साल पहले ये गाना देश का सबसे विवादास्पद गाना बना, जिसको लेकर मुंबई की गलियों से शुरू हुआ विवाद देश की संसद तक पहुंचा. हालांकि, गाना रिलीज हुआ और ये बॉलीवुड का आइकॉनिक गानों में से एक बन गया.

‘चोली के पीछे क्या है…’ को लेकर क्या बोले जावेद अख्तर
‘चोली के पीछे क्या है…’ ये गाना जावेद अख्तर के एक बयान के बाद से फिर सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में उन्होंने इस गाने को लेकर अपना मत करीब 30 साल बाद रखा. गीतकार ने ‘अजंता-एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (AIFF) में बोलते हुए कहा कि समस्या निर्माताओं की नहीं बल्कि उपभोक्ताओं की है और उन्होंने दर्शकों से कॉटेंट को समझदारी से कंज्यूम करने का आग्रह किया. जावेद अख्तर ने कहा कि लोग मुझसे कहने लगे, ‘सर, आजकल किस तरह के गाने बन रहे हैं?’ गाने 6-7 लोग बनाते हैं. ‘चोली के पीछे क्या है’ के लिए एक व्यक्ति ने इसे लिखा, दो लोगों ने इसे बनाया, दो लड़कियों ने इस पर डांस किया और एक कैमरामैन ने इसे शूट किया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये 8-10 लोग थोड़ी समस्या हैं. समस्या ये है कि ये गाना समाज में सुपरहिट हो गया था. ये करोड़ लोगों को अच्छा लगा. इससे हमें डर लगता है.’

choli ke peeche kya hai controversy, Javed Akhtar, Javed Akhtar News, Javed Akhtar on Choli Ke Peeche Kya Hai, Javed Akhtar Films, Javed Akhtar Songs, Javed Akhtar on Choli Ke Peeche Kya Hai, Ajanta-Ellora International Film Festival, 1993 film Khalnayak, Khalnayak Songs, Javed Akhtar said audience should more careful about kind of content they are consuming, Javed Akhtar says he scared after success of Choli Ke Peeche, madhuri dixit and neena gupta iconic song Choli Ke Peeche Kya Hai

संसद तक हुआ था हंगामा
इस गाने को लेकर उस दौर में काफी हंगामा हुआ था. संसद में भी इस गाने को लेकर हंगामा देखने को मिला था. इतना ही नहीं दिल्ली के एक वकील ने पीटिशन फाइल की कि खलनायक फिल्म का एक गाना ‘चोली के पीछे क्या है…’ ये बैन किया जाए. इस वकील ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए 4 शर्तें रखीं.
1- ‘खलनायाक’ फिल्म से ‘चोली के पीछे क्या है…’ इस गाने को हटा दिया जाए.
2- टिप्स ने मार्केट में जितनी कैसेस्ट्स बेची हैं, उन्हें वापस लिया जाए.
3- फिल्म को तब तक रिलीज नहीं होने दिया जाए, जब तक इस गाने को नहीं हटा दिया जाए.
4- मंत्रालय से अपील की गई की इस गाने को ब्रॉडकास्ट करने से रोका जाए.

देशभर से जब पहुंचने लगी मंत्रालय को चिट्ठीयां
एक तरफ सुभाष घई की ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी और दूसरी तरफ इस गाने पर खूब हंगामा हो रहा था. गाने को सुनने के बाद कई लोगों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी कि इस अश्लील गाने के कारण उनके मोहल्लों में लड़कियों का बाहर निकलना दुभर को गया है, क्योंकि इस गानें से उन्हें लड़के सड़क पर छेड़ते हैं. लोगों का कहना था कि इस तरह के गानें समाज को बिगड़ते हैं.

choli ke peeche kya hai controversy, Javed Akhtar, Javed Akhtar News, Javed Akhtar on Choli Ke Peeche Kya Hai, Javed Akhtar Films, Javed Akhtar Songs, Javed Akhtar on Choli Ke Peeche Kya Hai, Ajanta-Ellora International Film Festival, 1993 film Khalnayak, Khalnayak Songs, Javed Akhtar said audience should more careful about kind of content they are consuming, Javed Akhtar says he scared after success of Choli Ke Peeche, madhuri dixit and neena gupta iconic song Choli Ke Peeche Kya Hai

‘खलनायाक’ फिल्म 90s की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक हैं.

जब गाने के समर्थन में एक हो गए डिस्ट्रीब्यूटर्स
हालांकि, देशभर में हो रहे विरोध के बीच इस गाने के समर्थन में डिस्ट्रीब्यूटर्स आए. वह लोग एक हुए और उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने कहा कि हमने इस गाने को देखा है और इस गाने में ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए इतना विरोध किया जा रहा है. परिवार के साथ इस गाने को देखा जा सकता है. इसके बाद सुभाष घई सेंसर बोर्ड तक पहुंची. यहां पहुंचे ती बोर्ड की कैची 7 बार चली, जिसमें से सिर्फ 3 इसी गाने पर चले थे. इस फिल्म को फिर UA सर्टिफिकेट मिला और फिल्म रिलीज हुई.

जब बख्शी साहब से सुभाष घई ने कहा था- मरवाओगे क्या मुझको…
सुभाष घई ने ‘इंडियन आइडल’ के एक एपिसोड में अपने इस गाने को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि लक्ष्मीकांत, प्यारे लाल, आनंद और बख्शी जी ने मुझे बुलाया और पूछा कैसा गाना चाहिए? मैंने उन्हें सिचुएशन बता दी. बख्शी जी ने मुझे शाम को फोन किया और कहा- ‘पैन उठाओ’. मैंने कागज-पैन उठाया. उन्होंने कहा- पहली लाइन लिखो- चोली के पीछे क्या है? ये सुनते ही मेरे हाथ से पैन छूट गया और मैंने उनसे कहा कि मरवाओगे क्या मुझको, ये क्या है? उन्होंने कहा- अरे दूसरी लाइन तो सुन लो- ‘चोली में दिल है मेरा, ये दिल मैं दूंगी मेरे यार को…

इस गाने की वजह से 1 हफ्ते में बिके थे 1 करोड़ कैसेट्स
इस गाने ने रिलीज होते ही खूब धूम मचा दी थी. इस गाने की वजह से 1 हफ्ते में 1 करोड़ कैसेट्स बिकी थीं. सुभाष घई ने बताया था कि इस गाने के लिए माधुरी ने काफी मेहनत की थी. गाने की शूटिंग के पहले दिन ही माधुरी को बुखार आ गया था. और उसके बिना गाने का शूटिंग हो नहीं सकती थी. नीना गुप्ता सेट पर पहुंची तो डायरेक्टर ने उनसे कहा- नीना जी आपको डांस आता है, इसके जवाब में एक्ट्रेस मे कहा- ‘अरे यार मत मरवाओ, आज पहली दिन है और डांस मुझे कहां आता है’. हालांकि, फिर सरोज खान के जुगाड़ से उन्होंने फिर इस गाने को शूट किया, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया.

इला अरुण ने गाने पर क्या कहा था?
इस गाने को लेकर हुए हंगामे पर इला अरुण ने हमसे बातचीत में कहा था कि इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ. हालांकि इस गाने में ऐसा कुछ नहीं है. ये गाना राजस्थानी लोक गीत से प्रेरित गाना था. इस एक गाने की वजह से ‘खलनायाक’ फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया. ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button