क्राइम

नेपाली प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने पति के साथ ही किया था बड़ा कांड, पुलिस जांच में हैरान करने वाला खुलासा

 आरोपी पत्नी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि नेपाल के सबतरी जिले के रहनेवाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग थी. इसी कारण उसने अपने पति के खिलाफ ही बड़ी साजिश रची और नेपाली लवर के साथ मिलकर उसे अंजाम भी दिया.

हाजीपुर.

वैशाली पुलिस ने स्कूल के नाईट गार्ड हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने इस हत्याकांड में मृत नाईट गार्ड की पत्नी को ही हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी सहित दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना का खुलासा करते हुए वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र स्थित हाई स्कूल के नाईट गार्ड जितेंद्र कुमार की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसको लेकर रुस्तमपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस नंबर 299/23 दर्ज किया था. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मृतक की पत्नी रेखा देवी को हिरासत में लिया और मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि नेपाल के सबतरी जिले का रहनेवाला पांडव साफी से प्रेम प्रसंग था, इसलिए उसने अपने प्रेमी और दो अन्य अपराधियों की मदद से जितेंद्र की हत्या की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि पत्नी रेखा देवी उसके प्रेमी पांडव साफी के अलावा वैशाली के राहुल कुमार और कवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी मदद से इस घटना को अंजाम दिया गया था.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button