2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मनोज बाजपेयी? खबरें हुईं वायरल तो ली चुटकी बोले- क्या कल रात सपना आया?

मनोज बाजपेयी से कई बार ये सवाल किया जा चुका है कि क्या वो राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब से हालांकि कई बार वो अपनी दिल की बातें कर चुके हैं, लेकिन हाल ही में उनके बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर वायरल हुई, तो उन्होंने रिएक्ट किया, उन्होंने क्या कहा चलिए बताते हैं आपको…
नई दिल्ली.
2024 का लोकसभा चुनावी समर पास है. राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव से पहले कई बॉलीवुड सितारों के भी चुनाव लड़ने की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है. इस बीत एक खबर वायरल हुई कि ‘फैमिली मैन’ एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द राजनीति में कदम रखेंगे और इस लोकसभा चुनाव का हिस्सा रहेंगे. इन अफवाहों ने जोर पकड़ा तो मनोज बाजपेयी ने चुटकी ली.
मनोज बाजपेयी से कई बार ये सवाल किया जा चुका है कि क्या वो राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब से हालांकि कई बार वो अपनी दिल की बातें कर चुके हैं, लेकिन हाल ही में उनके बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर वायरल हुई, तो उन्होंने रिएक्ट किया, उन्होंने क्या कहा चलिए बताते हैं आपको…
अफवाहों की एक्टर ने दिया जवाब
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें राजनीति में गहरी दिलचस्पी है. ये बात उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में शेयर भी की है. हाल ही में एक ट्वीट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि मनोज बाजपेयी पश्चिम चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हुआ तो एक्टर ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए अपने एक्स पर पोस्ट साझा किया.
मनोज बाजपेयी का ट्वीट
एक्टर ने एक्स पर लिखा, ‘अच्छा ये बताए कि ये बात किसने बोला या कल रात सपना आया? बोलिए बोलिए!’ एक्टर के इस पोस्ट पर यूजर्स एक के बाद एक कॉमेंट कर रहे हैं.

मनोज बाजपेयी ट्वीट.
यूजर्स भी ले रहे हैं चुटकी
एक यूजर ने लिखा- ‘मनोज भईया तोहरा के कसम बा बीजेपी के अलावा कही से चुनाव मत लडिह’. एक अन्य ने लिखा- ‘तोह खाइये कसम राजद से कभी आप चुनाव नहीं लड़ेंगे.’ एक यूजर ने भी चुटकी लेते हुए कहा- ‘आप चुप रहिये मनोज जी, आप से ज्यादा ई लोग जानता है आपके बारे में…’
न्यूज से बातचीत में कहा था- अभी चुनाव नहीं
मनोज के इस जवाब से साफ है कि ये खबरें महज अफवाहें हैं और मनोज राजनीति में एंट्री नहीं कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में न्ए यूज से बातचीत के दौरान एक्टर ये चुके हैं कि 25 साल से जब-जब चुनाव आते हैं तो बिहार और मेरे शहर में अफवाह उड़ती है कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं. हर बार वहां से कोई न कोई दोस्त मुझे फोन करके कंफर्म करता है कि कहीं मनोज बाजपेयी किसी पार्टी से चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि वह भी किसी पार्टी से उस संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रहा होता है. मुझे उसे दिलासा देना पड़ता है कि मैं नहीं आ रहा हूं.