मनोरंजन

मधुर भंडारकर की वो हिरोइन, करीना कपूर संग करने वाली थी फिल्म, दोस्तों ने ही दिया दगा,1 झूठ और सबकुछ हुआ बर्बाद

मधुर भंडारकर की फिल्म में ये एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाली थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन एक्ट्रेस के एक झूठ से उसे सुनहरा सपनों को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया. क्या आपको याद है कि ये एक्ट्रेस कौन है, जो दिखने में तो बहुत खूबसूरत थी, लेकिन उस एक्ट्रेस का बड़ा ही खौफनाक अंत हुआ…

नई दिल्ली.

जब एक बच्चे का जन्म होता तो उसको ये अधिकार नहीं होता कि वो अपने माता-पिता या रिश्तेदारों को चुनाव करे. धरती पर आकर वो पहली बार कोई रिश्ता अपनी मर्जी से बनाता है तो वो रिश्ता होता है दोस्ती का. बचपन से आपने और हमने अपने बड़ों से ये कहते सुना है कि संगत अच्छी तो सब अच्छा. 1984 में जन्मीं एक एक्ट्रेस, जो आंखों में हसीन सपनों के साथ माया नगरी पहुंची थी. मुंबई पहुंचकर उसकी दोस्ती हुई और इस दोस्ती में वो एक ऐसा झूठ बोल बैठी, जिसने उस एक्ट्रेस की जान ले ली.

मधुर भंडारकर की फिल्म में ये एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ नजर आने वाली थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन एक्ट्रेस के एक झूठ से उसे सुनहरा सपनों को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया. क्या आपको याद है कि ये एक्ट्रेस कौन है, जो दिखने में तो बहुत खूबसूरत थी, लेकिन उस एक्ट्रेस का बड़ा ही खौफनाक अंत हुआ…

करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल के साथ करने वाली थीं फिल्म
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जन्मी ये एक्ट्रेस थी मीनाक्षी थापा, जो आंखों में रंगीन सपने लेकर मुंबई पहुंची थी. मीनाक्षी ने साल 2011 में हॉरर फिल्म ‘404’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद साल 2012 में उन्हें करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘हिरोइन’ में रोल मिल गया, जिसके बाद वह काफी खुश भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान उनकी मुलाकात हिरोइन में ही एक छोटा सा रोल निभा रहे एक्टर अमित जायसवाल से हुई. अमित ने एक्ट्रेस से कहा कि वह एक कास्टिंग डायरेक्टर को जानते हैं, जो बड़ी फिल्मों में रोल दिला सकता है. यहीं से दोनों की दोस्ती हो गई.

 

 

 

 

 

 

क्या था वो झूठ
मीनाक्षी थापा खुद के स्ट्रगलर नहीं दिखाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपने दोस्त अमित जायसवाल से ये झूठ बोल दिया कि वह नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती है. बस इसी एक झूठ ने मीनाक्षी की जान ले ली थी. दरअसल, अमित ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति सुरिन को मीनाक्षी थापर के बारे में सब कुछ बता रखा था. दोनों के पास जब काम नहीं था तो उन्होंने एक्ट्रेस की किडनैपिंग का प्लान तैयार किया. उन्होंने एक्ट्रेस को फोन कर कहा कि एक भोजपुरी फिल्म में लीड एक्ट्रेस चाहिए, जिसके लिए वो बिलकुल फिट हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने इनकार भी किया, लेकिन अमित के दवाब के बाद वह मना नहीं कर सकी और इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए निकल गईं.

किडनेपर्स ने मां से मांगी थी 15 लाख की फिरौती
मीनाक्षी थापा की मां की 15 मार्च से पहले दो दिनों तक अपने बेटी से बात हो रही थी, लेकिन फिर अचानक से दो दिनों तक कोई बातचीत नहीं हुई. फिर एक दिन किडनैपर्स का मैसेज किया कि वो अपने को जिंदा चाहते हैं तो 15 लाख की डिमांड पूरा करें. उन्होंने ये भी धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को बताया और फिरौती नहीं दी तो वो उनकी बेटी की अश्लील फिल्मों में काम कराएंगे. इस मैसेज के बाद उन्हें लगने लगा कि उनकी बेटी मुसीबत में है. मीनाक्षी की मां ने उन्हें 60 हजार रुपये किडमैपर्स को दिए, क्योंकि इससे ज्यादा पैसे उनके पास नहीं थे. इसके बाद भी बेटी तक जब वह नहीं पहुंच पाए, तो मीनाक्षी के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की.

मुंबई से करीब 1500 किलोमीटर दूर हुई थी हत्या
पुलिस ने किडनैपर्स के फोन के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रैक की तो लोकेशन आई मुंबई से करीब 1500 किलोमीटर दूर इलाहाबद की. लोकेशन तो मिल गई थी, लेकिन किडनेपर्स कौन हैं ये साफ नहीं हो रहा था. इलाहाबाद पहुंचे तो अमित जायसवाल तक पहुंची और फिर प्रीति सुरिन भी पुलिस के हत्थे चढ़ी. पहले तो उन दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने सारे राज खोल दिए.

निर्मम हुई थी हत्या
मामला बेहद हाई प्रोफाइल था और ये साफ हो चुका था कि मधुर भंडारकर की हिरोइन का कत्ल हो चुका है. पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने कैसे मीनाक्षी का कत्ल किया और लाश को ठिकाने लगाया. दोनों ने मीनाक्षी की बॉडी को सिर से काटकर अलग कर दिया था और सेप्टिक टैंक में छिपा दी थी. दोनों कातिलों पर आईपीसी की धारा 302 (मर्डर) और 364-ए (पैसों के लिए किडनैप करना) के तहत केस चला था और इस घटना के करीब 6 साल बाद साल 2018 में कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. ये मर्डर केस बॉलीवुड की गलियों में लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button